टीवी शो पांड्या स्टोर में शिवा के रोल में कंवर ढिल्लों फैंस को खूब एंटरटेन करते हैं. उनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
आज कंवर स्टार हैं लेकिन उनकी लाइफ में एक वक्त ऐसा था, जब उन्होंने रिजेक्शंस का सामना किया.
एक दफा तो हद हो गई थी. कंवर को उनके सोशल मीडिया पर कम फॉलोअर्स होने की वजह से रिजेक्ट किया गया था.
पिंकविला से बातचीत में एक्टर ने कहा- आपके कितने फॉलोअर्स हैं, इससे कई प्रोड्यूसर्स को फर्क नहीं पड़ता, लेकिन कुछ हैं जिनके लिए ये मैटर करता है.
मेरा साथ पास्ट में ऐसा हुआ है कि एक दिन मेरी कास्टिंग लॉक हुई और दूसरे ही दिन मुझे रिप्लेस कर दिया गया. वजह थी कम फॉलोअर्स होना.
मुझे फोन आया और कहा गया कि हम अब आपके साथ काम नहीं कर रहे हैं. फिर मुझे पता चला मेरा रिजेक्शन फॉलोअर्स की वजह से हुआ.
कंवर के मुताबिक, ये गलत पैटर्न है. हालांकि धीरे धीरे लोगों को समझ आ रहा है. अब प्रोड्यूसर और मेकर्स रियल कास्टिंग टैलेंट की तरफ वापस जा रहे हैं.
वे कहते हैं- ऐसा जरूरी नहीं एक अच्छा इंफ्लूएंसर और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी, अच्छा एक्टर साबित हो. कुछ ही लोग हैं जो टैलेंटेड हैं.
कंवर टीवी के फेमस एक्टर हैं. वे प्यार तूने क्या किया, दो दिल एक जान, ये है आशिकी, इंटरनेट वाला लव जैसे शोज कर चुके हैं.