अध्यात्म की राह पर 27 साल का टीवी एक्टर, करने जा रहा 108 मंदिरों के दर्शन 

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

10 मई 2023

'पंड्या स्टोर' एक्टर अक्षय खरोडिया ने 27 साल की उम्र में वो कदम उठाया है, जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा. एक्टर ने भारत के 108 मंदिरों के दर्शन करने का फैसला किया है. 

एक्टर ने छोड़ा ग्लैमर वर्ल्ड?

बॉलीवुड लाइफ संग बातचीत में एक्टर ने अध्यात्म और पौराणिक कथाओं को लेकर बात की. वो कहते हैं, 'मुझे बचपन से पौराणिक कथाओं में दिलचस्पी रही है.'

'मेरी दादी मुझे कहानियां सुनाया करती थीं. मेरे पेरेंट्स मुझे भजन और हवन में ले जाया करते थे. मैं हमेशा से ही रामायण और महाभारत जैसी कहानियों के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहता था.'

'शो के दौरान मुझे एहसास हुआ जीवन वास्तव में छोटा है. जिस वजह से मैंने ये कदम उठाया है. इससे मुझे मेरी संस्कृति के बारे में अधिक जानने का मौका मिलेगा.'

एक्टर कहते हैं, 'मैं कई जगहों की यात्रा कर रहा हूं. मैंने कुछ जगहों पर रावण के अस्तित्व को देखा है. अगर रावण था, तो ये तय है कि राम भी थे.'

'कुछ मंदिर ऐसे हैं जिनके बारे में लोगों को पता नहीं है. जैसे तुंगनाथ मंदिर. मैं उन मंदिरों को लोगों के सामने लाना चाहता हूं.'

हाल ही में अक्षय ने बद्रीनाथ के 5000 साल पुराने गोपेश्वर मंदिर में अपनी बेटी का जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. 

अक्षय 'पंड्या स्टोर' सीरियल में देव पांड्या का रोल निभाने के लिए जाने जाते हैं. वो अपने किरदार की वजह से युवाओं के बीच खास पहचान बना चुके हैं.

ग्लैमर वर्ल्ड का हिस्सा होने के बावजूद वो अपनी संस्कृति और सभ्यता नहीं भूले. उन्हें क्लब में बैठकर चिल करने ज्यादा मंदिर जाकर पूजा करना अच्छा लगता है.