फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
24 दिसंबर 2022
पंचायत 2 की रिंकी का ग्लैमरस लुक वायरल, देखकर पहचानना मुश्किल
पंचायत 2 में प्रधान जी की बेटी और सचिव जी 'दोस्त' रिंकी तो आपको याद ही होंगी.
अपने शांत स्वभाव और सादे लुक से फैंस के दिलों में जगह बनाने वाली रिंकी अब बदल गई है.
रिंकी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस सान्विका का बेहद ग्लैमरस लुक सामने आया है.
फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स में सान्विका सिल्वर कलर के हाई स्लिट गाउन में पहुंची थीं.
सान्विका का ये लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
इस जबरदस्त लुक को देखकर फैंस हैरान रह गए हैं. हर कोई सान्विका की ब्यूटी पर जान लुटा रहा है.
पंचायत सीजन 2 के लिए सान्विका ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (फीमेल) इन कॉमेडी सीरीज का अवॉर्ड जीत है.
नए लुक में सान्विका को देखने के बाद कई यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं. तो कुछ का कहना है कि रिंकी बिगड़ गई है.
Heading 2
ये भी देखें
'ये है मोहब्बतें' फेम रूही ने की 12वीं पास, स्कोर किए 91% मार्क्स, बोलीं- एक्टिंग करियर में ब्रेक...
'आंखें फटी रह गईं', जब कान्स में ऐश्वर्या को देख बोले थे अभिषेक, देखकर फैंस हुए इम्प्रेस
28 साल बड़े हीरो संग दिए इंटीमेट सीन, एक्ट्रेस को नहीं पछतावा, बोली- वो मेरे...
सलमान खान के 'चुनरी चुनरी' गाने का बना रीमेक, देख नाराज हुए फैंस, बोले- प्लीज नहीं...