16 Aug 2025
Photo: X/@PrimeVideoIN
पॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर के धमाल मचाने के बाद बीते साल फिल्म मिर्जापुर फिल्म का ऐलान हुआ था. जिसे लेकर फैंस में एक्साइटमेंट बनी हुई है.
Photo: X/@PrimeVideoIN
एक तरफ जहां फैंस अली फजल, पंकज त्रिपाठी और दिव्येंदु को स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं तो वहीं इस बीच फिल्म से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है. जिसके मुताबिक इस फिल्म में दो नए सितारों की एंट्री हो गई हैं.
Photo: X/@PrimeVideoIN
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म मिर्जापुर में एक्टर जितेंद्र कुमार और रवि किशन की भी एंट्री हो गई. 14 अगस्त गुरुवार को फिल्म की मुहूर्त पूजा में दोनों ही एक्टर वहां मौजूद थे.
Photo: Instagram/@ravikishann/@jitendrak1
दोनों के रोल को फैंस के लिए सरप्राइज के तौर पर रखा गया है. वहीं सूत्रों ने ये भी बताया कि फिल्म को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. कलाकारों के लुक टेस्ट और रीडिंग सेशन शुरू हो चुके हैं.
Photo: Instagram/@ravikishann/@jitendrak1
जितेंद्र और रवि प्री-प्रोडक्शन के काम में जुट गए हैं. हालांकि दोनों एक्टर की ओर से इस पर कोई रिएक्शन नहीं आया है.
Photo: Instagram/@jitendrak1
बता दें कि फिल्म मिर्जापुर की अनांउसमेंट साल 2024 में की गई थी. जिमसें अली फजल, पंकज त्रिपाठी और दिव्येंदु एक साथ एक वीडियो में नजर आए थे.
Photo: X/@PrimeVideoIN
पुनीत कृष्णा के प्रोडक्शन और गुरमीत सिंह के डायरेक्शन में बन रही मिर्जापुर फिल्म 2026 में रिलीज होगी. ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी.
Photo: X/@PrimeVideoIN
गौरतलब है कि अली फजल, पंकज त्रिपाठी और दिव्येंदु शर्मा जैसे दिग्गज एक्टर मिर्जापुर की सीरीज में नजर आ चुके हैं लेकि अब रवि किशन और जितेंद्र कुमार भी धमाल मचाने को तैयार है.
Photo: X/@PrimeVideoIN