रियल लाइफ में कैसा है 'पंचायत' के रिंकी-सचीव जी का रिश्ता? एक्ट्रेस ने कहा- बात नहीं करते...

29 June 2025

Credit: @iamsanvikaa, @primevideoin

टीवीएफ की पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत' कईं लोगों ने देखी होगी. सीरीज में सचीव जी, प्रधान, प्रहलाद चा और विकास की जुगलबंदी सभी को पसंद भी आती है.

पंचायत के 'लव बर्ड्स'

'पंचायत' लोगों के गांव-देहात की असल जिंदगी को दर्शाती है. इस सीरीज में यूं तो कईं चीजे हैं जिसे फैंस पसंद करते हैं. लेकिन सचीव जी और रिंकी की प्यारी सी लव स्टोरी हर किसी का दिल जीत लेती है.

दोनों का प्यार हर सीजन बढ़ता नजर आया है. नए सीजन में सचीव जी और रिंकी ने अपने प्यार की नई शुरुआत भी की है. दोनों की 'क्यूट लव स्टोरी' सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुई.

हाल ही में रिंकी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सांविका ने बताया है कि उनकी सचीव जी यानी एक्टर जितेंद्र कुमार संग असल जिंदगी में वैसी बॉन्डिंग नहीं है जैसी शो में दिखती है. दोनों उतनी बातें नहीं किया करते हैं.

न्यूज 18 संग बातचीत में सांविका ने कहा, 'मुझे लगता है कि जितेंद्र और मेरे बीच एक अनकही केमिस्ट्री है. ये एक तरीके से देने-लेने जैसा है. हम दोनों ज्यादा बातें नहीं करते हैं. बस हमारी आम बोलचाल रहती है.'

'लेकिन सीन्स परफॉर्म करते समय हम एक-दूसरे को समझा करते हैं. हम ज्यादा सीन्स प्रैक्टिस भी नहीं करते हैं, बस टेक से पहले साथ आ जाते हैं. जितेंद्र एक सपोर्टिव को-एक्टर हैं. उन्होंने मुझे सहज महसूस करने के लिए स्पेस दी.'

'कभी फील नहीं होने दिया कि मैं एक नई लड़की हूं. वो आराम जो हम दोनों के बीच है, वही स्क्रीन पर लोगों को दिखता है.' बता दें कि 'पंचायत' का चौथा सीजन आ चुका है जिसे फैंस पिछले सीजन्स की तरह पसंद कर रहे हैं.