पंचायत ने दिया फेम पर नहीं मिला काम, घर बैठी 'विधायक की बेटी', बोली- झेला है कास्टिंग काउच 

14 JULY 2025

Photo: Instagram @kirandeep.kaur.sran

पॉपुलर पंचायत सीरीज के किरदार यूं तो काफी फेमस हैं. इसमें विधायक की बेटी का रोल निभा रहीं चित्रा यानी किरणदीप कौर को भी लोग खूब जानने लगे हैं. 

किरणदीप को नहीं मिला काम

Photo: Instagram @kirandeep.kaur.sran

भले ही किरणदीप एक दो सीन के लिए ही सीरीज में अभी तक दिखाई दी हैं. लेकिन अभी से उनको विधायक की बेटी के रूप जाना जाने लगा है. 

Photo: Instagram @kirandeep.kaur.sran

पर बता दें किरणदीप को इस पहचान से कोई फायदा नहीं मिला है. ABP से बातचीत में उन्होंने बताया कि वो फेमस तो हुईं पर कोई काम का ऑफर नहीं आया. 

Photo: Instagram @kirandeep.kaur.sran

किरणदीप बोलीं- फेम तो मिला पर काम नहीं, बस विधायक की बेटी का टैग मिला है. अभी तक किसी ने अप्रोच नहीं किया है काम के लिए. बाकी आगे देखते हैं. मेरा स्ट्रगल तो कम नहीं हुआ है. 

Photo: Instagram @kirandeep.kaur.sran

आगे किरणदीप ने बताया कि वो इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं. वो बोलीं- एक बारी में मेरे साथ एक बड़ा वाला किस्सा हुआ था. 

Photo: Instagram @kirandeep.kaur.sran

वैसे तो छोटे-मोटे किस्से होते रहते हैं लोग मैसेज करते हैं. लेकिन एक बड़े प्रोडक्शन हाउस के एक कास्टिंग मैनेजर ने बदतमीजी करने की कोशिश की थी. 

Photo: Instagram @kirandeep.kaur.sran

मैं ऑडिशन के लिए गई थी, मैं नाम नहीं लूंगी लेकिन फिर मैंने कम्प्लेंट कर दी थी. तो अच्छी बात ये थी कि इसपर सुनवाई हुई और उसे जॉब से निकाल दिया गया. 

Photo: Instagram @kirandeep.kaur.sran

किरणदीप ने इससे पहले अमिताभ बच्चन के साथ विज्ञापन किया है. वो स्कैम 2023 सीरीज में छोटा-सा रोल कर चुकी हैं. वहीं इसके अलावा कई शोज में छोटे-छोटे किरदार निभा चुकी हैं. 

Photo: Instagram @kirandeep.kaur.sran