'गोरे होने के लिए इंजेक्शन्स लेते हैं TV स्टार्स', पंचायत एक्ट्रेस का शॉकिंग खुलासा

20 JULY 2025

Photo: Instagram @imtriptisahu

पंचायत फेम तृप्ति साहु ने टीवी इंडस्ट्री को लेकर एक शॉकिंग खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि यहां लोग गोरेपन को लेकर ऑब्सेस्ड हैं. 

तृप्ति का शॉकिंग खुलासा

Photo: Instagram @imtriptisahu

डिजिटल कमेंट्री से बातचीत में जब तृप्ति से पूछा गया कि आजकल अचानक से लोग गोरे दिखने लगते हैं इसके पीछे की वजह क्या होती है? आपको भी कभी ऐसा बोला गया?

Photo: Instagram @imtriptisahu

तो तृप्ति बोलीं- मुझे बहुत लोगों ने ये चीजें रेकमेंड की. 2018 में मेरी एक जानने वाली थीं, उन्होंने मुझे कहा था कि ये इंजेक्शन मुझसे ले लो 25 हजार में दे रही हूं, गोरी हो जाओगी. 

Photo: Instagram @imtriptisahu

मैंने कहा कि क्यों होना है गोरा? मैंने दरअसल बचपन में एक चीज सीख ली थी, जब मुझे कहा जाता था कि अरे इतने प्यारे नैन-नक्श हैं इसके, गोरी हो जाती तो क्या बात होती. 

Photo: Instagram @imtriptisahu

तो मैंने एक चीज शुरू कर दी थी- तो क्या हो गया? आप अगर ऐसा कह दो तो सामने वाला क्या ही कह देगा उससे ज्यादा. तो मैंने उस दोस्त को भी यही कहा, तो वो बोली कि नहीं मैं तो सिर्फ बता रही हूं. 

Photo: Instagram @imtriptisahu

मैंने कहा- नहीं चाहिए मुझे. तो उसने कहा अरे लोखंडवाला में सारी लड़किया ये इंजेक्शन लेकर बैठी हैं. पर मैंने ना ही कहा कि मुझे नहीं चाहिए. 

Photo: Instagram @imtriptisahu

आगे तृप्ति ने बताया कि वो दो-तीन वाले काम सीरियल्स में बहुत कर चुकी हैं. तो वहां भी एक को-एक्टर ने उन्हें बताया कि एक डॉक्टर ने उन्हें गोरे होने की दवाई दी है. 

Photo: Instagram @imtriptisahu

तृप्ति ने बताया कि कैसे टीवी इंडस्ट्री में भी लोगों का माइंडसेट बन गया है कि आप बस गोरे हो जाओ काम मिल जाएगा. तो जो लोग नहीं हैं वो लेते हैं ये फेयरनेस का ट्रीटमेंट.

Photo: Instagram @imtriptisahu

तृप्ति बोलीं कि वो इनसिक्योरिटी नहीं जाएगी जब तक आप अंदर से एक्सेप्ट नहीं करोगे. स्किन कलर चेंज कर लोग, नाक बदलवा लोगे, जो करा रहे हैं वो ठीक हैं, लेकिन अपनी इनसिक्योरिटी पर काम नहीं किया. 

Photo: Instagram @imtriptisahu