'पंचायत' की 'रिंकी' को नहीं मिली इज्जत, एक्ट्रेस को लगा झटका, बोलीं- काश मैं इनसाइडर...

23 May 2024

Credit: Credit Name

'पंचायत 4' का ट्रेलर आ चुका है. फैन्स सीरीज के नए सीजन के लिए एक्साइटेड दिख रहे हैं.

 'पंचायत' की 'रिंकी' हुईं बेइज्जत

इस बीच 'पंचायत' में मंजू देवी और प्रधान जी की बेटी रिंकी का किरदार अदा करने वाली संविका ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फैन्स को परेशान कर दिया है.

उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि कभी-कभी लगता है कि काश मैं इनसाइडर होती है. या फिर किसी पावरफुल बैकग्राउंड से आती.

चीजें मेरे लिए थोड़ी आसान हो सकती थीं. शायद थोड़ी इज्जत मिल जाती है और मुझसे अलग तरह का व्यवहार नहीं किया जाता. 

जो लड़ाई मैं लड़ रही हूं. वो शायद थोड़ी कम लड़नी पड़ती. संविका की पोस्ट ने फैन्स को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

आखिर एक्ट्रेस के साथ ऐसा क्या हुआ, जो उन्हें इस तरह की पोस्ट शेयर करनी पड़ी. फिलहाल इस सवाल का जवाब वही दे सकती हैं.

बता दें कि संविका का असली नाम पूजा सिंह है. 12वीं पास करने के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, लेकिन उन्हें एक्टर बनना था, इसलिए वो सबकुछ छोड़कर मुंबई आ गईं.