रंगत देख दिए नौकरानी-आदिवासी लड़की के रोल, 'पंचायत' एक्ट्रेस ने बयां की आपबीती, छलका दर्द

20 JULY 2025

Photo: Instagram @imtriptisahu

पंचायत सीरीज में सह-सचिव विकास की पत्नी खुशबू का किरदार निभाकर घर-घर फेमस हुईं तृप्ति साहु ने इंडस्ट्री में अपने एक्सपीरियंस पर बात की है. 

16 साल की उम्र से झेल रहीं रिजेक्शन

Photo: Instagram @imtriptisahu

तृप्ति ने बताया कि वो पिछले 10 साल से ऑडिशन दे रही हैं. लेकिन ज्यादातर स्किन टोन की वजह से रिजेक्ट हुई हैं. उन्हें ये कहकर मना कर दिया जाता कि वो अमीर नही लगतीं.

Photo: Instagram @imtriptisahu

डिजिटल कमेंट्री से तृप्ति बोलीं- मेरे साथ मेरी मां भी ये प्रॉब्लम फेस कर रही थीं. उस वक्त बहुत बुरा लगता था. रिश्तेदार भी ताने दे देते थे. लेकिन अब समझ आता है कि वो कन्सर्न से कहते हैं. 

Photo: Instagram @imtriptisahu

तृप्ति ने एग्जाम्पल देते हुए समझाया कि एक बार शादी में मैं सभी के साथ खाना बना रही थी. तो मेरे ताऊजी ने कहा कि अरे कहां इसको डाल दी हो, ना शक्ल है ना सूरत है. 

Photo: Instagram @imtriptisahu

इतनी गोरी-गोरी लड़कियां घूम रही हैं. उनका तो कुछ हो नहीं रहा, इसको कौन काम देगा. मैं तब 16 साल की थी, ये सुनकर बहुत रोई. बहुत डिप्रेस्ड हुई. 

Photo: Instagram @imtriptisahu

क्योंकि तब एक्टर के मायने बहुत अलग थे. तब तो ज्यादा ही स्किन टोन को लेकर चीजें हुआ करती थीं. तो मेरी मम्मी ने कहा कि तुम इसे दिल पर लेकर रो क्यों रही हो. 

Photo: Instagram @imtriptisahu

यही तो तुम्हें गलत प्रूव करना है ना, इसी पर तो तुम्हें काम करना है. तृप्ति ने आगे बताया कि फिर ऑडिशन्स में भी वही होता है ना कि मेड का काम आपको दे दिया, आदिवासी लड़की का किरदार दे दिया. 

Photo: Instagram @imtriptisahu

तृप्ति ने आगे कहा कि प्रॉब्लम यहां ये है कि आज भी लोग एक्सप्लोर नहीं करना चाहते हैं. बहुत अमीर लड़कियां हैं जो फेयर नहीं हैं. तो आपका जो ये टर्म है कि अमीर है तो गोरी होगी, ये सच नहीं है.  

Photo: Instagram @imtriptisahu

यहां कास्टिंग करने वालों को सोचना चाहिए कि ये माइंडसेट चेंज होना चाहिए. कई बार मेरे हाथ से ऐसे रोल्स गए हैं जहां मुझे कहा गया कि मैं अमीर नहीं लग रही हूं. क्योंकि मैं गोरी नहीं हूं. 

Photo: Instagram @imtriptisahu

तृप्ति ने कहा कि वो बोलेंगे ऑडिशन अच्छा है, काम अच्छा है लेकिन लुक नहीं है. तो ये आपका काम है कि मैं कैसी लगूं. ये प्रैक्टिस बहुत गलत हो गया है कि एक्टर सब कुछ पहले से करके आए.

Photo: Instagram @imtriptisahu