3 JULY 2025
Credit: @Sanvika/JeetuKumar
पंचायत सीरीज फैंस के दिलों में बसती है. इसके कैरेक्टर सचिव जी यानी जितेंद्र कुमार और रिंकी उर्फ सांविका की लव स्टोरी को लेकर सभी एक्साइटेड रहते हैं.
हर कोई जानना चाहता है कि इनके प्यार का क्या अंजाम होने वाला है. कब सचिव जी रिंकी को प्रपोज करेंगे? साथ कब इनकी प्यार की गाड़ी शादी के अंजाम पर पहुंचेगी?
इन सभी सवालों का गोलमोल ही सही लेकिन सचिव जी ने अपने अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने सस्पेंस बनाते हुए विधायक की बेटी का एंगल जोड़ दिया.
पूछे जाने पर कि कब वो रिंकी से प्यार का इजहार करेंगे? जितेंद्र बोले- थोड़े से ज्यादा कंट्रोल में बिहेव करते हैं सचिव जी, क्योंकि उन्हें पता नहीं है कि गांव में क्या माहौल है.
अगर वो पकड़ लिए जाएंगे तो पता नहीं क्या बातें बनने लगेंगी. वहां पहले से ही बहुत सारे मसले चलते रहते हैं.
वो उन मसलों से दूर रहते हैं. तो इससे बचने के लिए सचिव जी प्यार को थोड़ा स्लो ही लेकर जाना चाहते हैं.
इसी के साथ जितेंद्र ने विधायक की बेटी से चलने वाले लव एंगल पर भी बात की और बताया कि ये तरीका अच्छा है क्योंकि इससे फुलेरा की सड़क जल्दी बन जाएगी.
हालांकि इसके बाद एक फैन के सवाल पर जितेंद्र ने बताया कि अच्छा ये रहेगा कि सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी गांव में ही रह जाए.