9 July 2025
Credit: Instagram @ashokpathakt
मशहूर वेब शो 'पंचायत' में बिनोद का किरदार अदा करने वाले अशोक पठाक ने लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. उनके लिए इंडस्ट्री में जगह बना पाना आसान बिल्कुल नहीं रहा.
Credit: Instagram @ashokpathakt
हाल ही में इंडिया टुडे संग बातचीत में अशोक ने बताया कि एक बड़े बजट की फिल्म में वो फाइनल थे. कॉल आने वाली थी जो आजतक नहीं आई.
Credit: Instagram @ashokpathakt
वजह रही, उनका स्किन कलर. अशोक ने बातचीत के दौरान कहा- मैं फिल्म का नाम नहीं बताऊंगा. पर उसके लिए मुझे फाइनल कॉल आनी थी.
Credit: Instagram @ashokpathakt
मेरा ऑडिशन हो गया था और बड़ा प्रोजेक्ट था. मैं डायरेक्टर और प्रोड्यूसर दोनों से मिल भी चुका था. फिर जब कॉल नहीं आई तो मुझे लगा कि लुक्स को लेकर शायद कोई दिक्कत है.
Credit: Instagram @ashokpathakt
फिर एक दिन मेरे पास कॉल आई. रोल को कन्फर्म करने के लिए नहीं, बल्कि ये कहने के लिए कि तुम पार्लर जाकर फेशियल करवा लो.
Credit: Instagram @ashokpathakt
चेहरे पर थोड़ी चमक की जरूरत है. मुझे लगा कि करवा लूंगा तब भी कुछ बदल नहीं जाएगा. मैं तब भी करवाने के लिए गया. अपना स्किल कलर बेहतर करने के लिए मैंने बहुत सारे घरेलू नुस्खे भी अपनाए.
Credit: Instagram @ashokpathakt
पर कुछ नहीं बदला. मेरे लिए वो काफी मुश्किल समय था. क्योंकि मैं बाकी के लोगों को देखता था जो ऑडिशन देते थे और सिलेक्ट होते थे. लेकिन मैं नहीं होता था.
Credit: Instagram @ashokpathakt