पंचायत के 'दामाद जी' हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज, नहीं आया था हार्ट अटैक, एक्टर ने बताई सच्चाई

17 July 2025

Photo: Instagram/aasifkhan_1

'पंचायत' वेब सीरीज से घर-घर में 'दामाद जी' के नाम से फेमस हुए एक्टर आसिफ खान को पिछले दिनों हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद वो अस्पताल में भर्ती हुए थे.

आसिफ को नहीं आया हार्ट अटैक

Photo: Instagram/aasifkhan_1

17 जुलाई को एक्टर आसिफ खान ने अपनी नई तस्वीर शेयर कर फैंस को हेल्थ अपडेट दिया, जिसमें उन्हें अस्पताल में किताब पढ़ते हुए देखा गया.

Photo: Instagram/aasifkhan_1

अब ट्रीटमेंट के बाद एक्टर आसिफ को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. जिसके बाद एक्टर ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उन्हें हार्ट अटैक नहीं आया था.

Photo: Instagram/aasifkhan_1

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए एक्टर ने कहा, 'मैं क्लियर करना चाहता हूं कि मुझे हार्ट अटैक नहीं आया. बल्कि ये गैस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लक्स था. जिसके लक्षण हार्ट अटैक जैसे लग रहे थे. लेकिन अब मैं पूरी तरह से ठीक हूं.'

Photo: Instagram/aasifkhan_1

ट्रीटमेंट के बाद एक्टर को डॉक्टरों ने लाइफस्टाइल में बदलाव की सलाह दी है. उन्हें दाल-बाटी खाने से मना किया है, नॉनवेज कम खाने और ज्यादा एक्सरसाइज करने की सलाह दी है.

Photo: Instagram/aasifkhan_1

एक्टर आसिफ खान ने कहा, 'इस वजह से डिजिटल दुनिया से एक ब्रेक मिला. मैं फोन से दूर था ये मुझे अच्छा लगा. बहुत सारे मैसेज मिले. जिसका जवाब देने में मुझे एक महीना लग जाएगा. मुझे इतने प्यार की उम्मीद नहीं थी.'

Photo: Instagram/aasifkhan_1

बता दें कि हॉस्पिटल से आसिफ ने एक इमोशनल नोट भी शेयर किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था, ' जिंदगी छोटी है, एक दिन को हल्के में मत लो. एक पल में सब कुछ बदल सकता है. याद रखें कि आपके लिए कौन ज्यादा महत्वपूर्ण है और हमेशा उनकी कद्र करें.'

Photo: Instagram/aasifkhan_1