सचिव जी को KISS करने में असहज थीं 'पंचायत की रिंकी', बदलवाया सीन, बोलीं- परिवार से...

30 JUNE 2025

Credit: @Saanvika

पंचायत सीरीज में प्रधान जी की बेटी रिंकी का किरदार निभाकर सुर्खियों में आई सांविका आज घर-घर में जानी जाती हैं. लेकिन उनकी ये राह आसान नहीं रही. 

अभिषेक-रिंकी का किसिंग सीन

सांविका ने जस्ट टू फिल्मी से बातचीत में बताया कि वो फैमिली को बिना बताए मुंबई आई थीं और अपना करियर बनाया. साथ ही उन्होंने पंचायत सीजन 4 के लगभग होने वाले किसिंग सीन पर भी बात की.

सांविका ने बताया कि वो किसिंग सीन देने में अनकम्फर्टेबल थीं, इसलिए मेकर्स ने उसे हटाकर नया सीन डाला. उनके परिवार को भी इस बारे में कुछ नहीं पता है.  

सांविका बोलीं- शुरुआत में तो किसी ने कुछ नहीं बोला, जब नैरेशन हुई थी. लेकिन फिर इस सीजन के डायरेक्टर अक्षत ने मुझसे बात की. 

उन्होंने बताया कि इस सीजन में हमने एक ऐसा सीन डाला हुआ है, जहां सचिव जी और रिंकी के बीच किस होगी. पहले सीन कुछ और था, कि दोनों गाड़ी में होते हैं, वो गिर जाती है तब दोनों के बीच किस होता है. 

तो मैंने कहा कि मुझे दो दिन का टाइम दे दो सोचने के लिए कि मैं इसे करने में कम्फर्टेबल हूं कि नहीं. फिर मैंने सोचा कि पंचायत की ऑडियन्स हर तरह की है, पर फैमिली वाले ज्यादा है.

वो किस तरह से रिएक्ट करेंगे और मैं भी कम्फर्टेबल नहीं थी तो मैंने उस वक्त मना कर दिया था. लेकिन जब हम शूट कर रहे थे तब तो उन्होंने उस सीन को हटा दिया था, पर उन्होंने वो टंकी वाला सीन डाल दिया था. 

पर उन्होंने कहा कि हम इसे भद्दी तरह से शूट नहीं करेंगे. लेकिन जब हम शूट कर रहे थे तो अजीब तो लगता ही है. मैं बहुत असहज हो गई थी, लेकिन जीतू बहुत अच्छे इंसान हैं. वो आपको कम्फर्टेबल फील कराते हैं. 

सांविका ने बताया कि परिवार का रिएक्शन था. वो बोलीं- अभी तक फैमिली से इस बारे में कोई बात नहीं हुई है. लेकिन वो मुझे बहुत समझते हैं, वो खुश हैं कि मैं पंचायत जैसी सीरीज से जुड़ी हूं.