2 July 2025
Credit: @iamsanvikaa
पंचायत 4 की एक्ट्रेस रिंकी यानी सांविका ने इन दिनों लाइमलाइट लूटी हुई है. शो में उनका देसी अंदाज लोगों को खूब भाया है. हर कोई उनके बारे में सर्च कर रहा है.
पंचायत एक्ट्रेस का पहला बड़ा ब्रेक है. इस शो ने मानो जैसे उनके करियर को माइलेज दी है. वो ओटीटी की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार हो गई हैं.
कुछ लोग तो उन्हें नेशनल क्रश कहने लगे हैं. यूं कहें तो इंजीनियरिंग की लाइन छोड़ उनका एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला हिट हो गया है.
सांविका, मध्य प्रदेश के जबलपुर से आती हैं. उन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री ली हुई है. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वो 9-5 बजे की नौकरी नहीं करना चाहती थीं.
इसलिए वो पेरेंट्स को झूठ बोलकर मुंबई में एक्टिंग में अपना लक आजमाने निकली थीं. सांविका ने घरवालों से कहा था कि वो बेंगलुरू नौकरी करने के लिए जा रही हैं.
मुंबई आकर हीरोइन बनने का सफर उनके लिए इतना आसान नहीं रहा था. सांविका को ढेर सारे रिजेक्शन को फेस करना पड़ा था.
उन्होंने सबसे पहले असिस्टेंट कॉस्ट्यूम डिजाइनर का काम शुरू किया था. फिर उन्होंने कुछ ऐड फिल्मों में काम किया. इस बीच वो ऑडिशंस भी दे रही थीं.
वो रिजेक्शन फेस कर रही थीं. आखिर में उन्हें एक कमर्शियल मिला था, जो एक्टिंग वर्ल्ड में उनका पहला कदम था. सांविका को फेम दिया पंचायत शो ने.
प्रधान जी की बेटी रिंकी का रोल कर वो ऑडियंस के बीच पॉपुलर हुईं. सीजन 2 में उनका लिमिटेड रोल था. बावजूद अपनी सादगी से उन्होंने लोगों का दिल जीता.
सांविका ने 'लखन लीलना भार्गव' और 'हजामत' वेब शो में भी काम किया है. लेकिन फैंस उन्हें पंचायत की रिंकी के रोल से ज्यादा पहचानते हैं.