प्रधान जी का घर-पानी की टंकी, जानें कहां है पंचायत का असली गांव, बदला गया नाम

31 मई 2024

ओटीटी के बेहद पॉपुलर शो 'पंचायत' का तीसरा सीजन आ चुका है. रील वाला फुलेरा गांव फिर चर्चा में है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये रियल गांव कहां है?

'पंचायत 3' का रियल गांव

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

तीसरे सीजन के साथ 'पंचायत' वेब सीरीज फिर से चर्चा में लौट आई है. इसके साथ ही चर्चा में लौट आया है इस शो में नजर आने वाला गांव फुलेरा. 

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

'पंचायत' शो में ग्राम पंचायत फुलेरा, उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बताई जाती है. मगर रियल में जहां ये शो शूट हुआ है, वो मध्यप्रदेश में है.

रियल लाइफ में मध्य प्रदेश के सीहोर जिले स्थित महोड़िया गांव में वेब सीरीज को शूट किया गया है. तीसरे सीजन की शूटिंग महोड़िया में 2 महीने तक हुई थी. 

ग्राम पंचायत महोड़िया के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि लाल सिंह सिसोसिया के घर में भी 'पंचायत 3' शूट हुआ है. शो में जो प्रधान का घर है, वो रियल में लाल सिंह का घर है. 

शो की कहानी में जिस पानी की टंकी पर सचिव जी और रिंकी की मुलाकात हुई, वो भी इसी गांव में है. 

शो का पहला और दूसरा सीजन भी महोड़िया में भी शूट हुआ है. 'पंचायत' सीरीज की वजह से गांव में घूमने आने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ गई है.

हालांकि, गांव के लोगों को यह मलाल भी है कि शो में उनके गांव का नाम बदलकर दिखाया गया है. अगर वेब सीरीज में महोड़िया ही दिखाया जाता तो अच्छा लगता. 

दूसरी तरफ, महोड़िया का ऑनस्क्रीन अवतार यानी फुलेरा गांव एक बार फिर धमाल मचा रहा है. 'पंचायत 3' को पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं और जनता इसकी तारीफ कर रही है. 

Credit: Credit name