1 जून 2024
क्रेडिट: सोशल मीडिया
'पंचायत 3' के लौटते ही जनता की नजर सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी पर लग गई है. मगर अब इस लव स्टोरी में एक विलेन आ गया है, जो खुद सचिव जी का दोस्त है.
जितेंद्र कुमार के किरदार, सचिव जी की लव स्टोरी 'पंचायत 3' में भी तेजी से आगे बढ़ रही है. शो के दूसरे सीजन में उनकी ये लव स्टोरी शुरू हुई थी
रिंकी, फुलेरा गांव की प्रधान मंजू देवी की बेटी है. शो में ये किरदार सांविका निभाती हैं.
'पंचायत' के दूसरे सीजन में सचिव जी का एक दोस्त, सिद्धार्थ भी कहानी में नजर आया था. ये किरदार सतीश रे ने निभाया था.
अब सिद्धार्थ का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. सतीश रे ने ये वीडियो दूसरे सीजन के बाद शेयर किया था. इसमें वो सांविका के साथ दिख रहे हैं.
सतीश वीडियो में अकेले खड़े दिखते हैं और लिखा है, 'मेरा एक दोस्त एक बंदी के चक्कर में पढ़ाई नहीं कर पा रहा था.'
फिर वीडियो में सांविका की एंट्री होती है. सतीश उनके कंधे पर हाथ रखकर टशन में चल देते हैं. लिखा आता है, 'इसलिए उसके भविष्य के लिए मैंने उसकी बंदी पटा ली.'
सतीश और सांविका का ये वीडियो 'पंचायत 3' आने के बाद से फिर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, 'देख रहा है बिनोद, कैसे दोस्त की पीठ में छुरा भोंका जा रहा है.' तो एक ने लिखा, 'असली बनराकस तो ये निकला.'