वेब सीरीज 'पंचायत 2' की लीड एक्ट्रेस रिंकी ने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से दर्शकों को दीवाना बना लिया है.
रिंकी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस का असली नाम सान्विका है.
गांव की सीधी लड़की के किरदार को सान्विका ने बड़े ही बेहतरीन तरीके से निभाया है.
जो भी ये सीरीज देख रहा है सभी सान्विका के फैन होते जा रहे हैं.
सान्विका ने रिंकी का किरदार निभाकर फैन्स का दिल जीत लिया है.
सिर्फ सीरीज में ही नहीं रियल लाइफ में भी सान्विका काफी खूबसूरत दिखती हैं.
उनकी खूबसूरती और तस्वीरें देख फैन्स ने उन्हें 'New Crush' का टैग भी दे दिया है.
सान्विका ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ ही तस्वीरें शेयर की हुईं हैं, लेकिन हर फोटो में खूबसूरती देख फैन्स दीवाने हो गए हैं.
सोशल मीडिया पर छा रहीं सान्विका की तस्वीरें फैन्स लगातार शेयर कर रहे हैं.