'मैं जिंदा हूं...' मौत की झूठी खबरों पर भड़की 'पंचायत' फेम एक्ट्रेस, बोलीं- फैमिली टॉर्चर हुई

29 FEB 2024

Credit: Instagram

हाल ही में बिहार के कैमूर में एक सड़क हादसा हुआ था. 9 लोगों के मौत की खबर थी. इसमें भोजपुरी एक्ट्रेस आंचल तिवारी का नाम भी सामने आया था.

एक्ट्रेस को आया गुस्सा

नाम सेम होने की वजह से इंटरनेट पर पंचायत फेम एक्ट्रेस आंचल तिवारी की मौत की खबर फैलने लगी. फैंस उनके निधन पर शोक जताने लगे थे.

अब आंचल ने इंस्टा पर लंबा चौड़ा पोस्ट और वीडियो शेयर कर बताया कि वो जिंदा हैं. उन्होंने मौत की झूठी खबर फैलाना बंद करने की विनती की.

वो कहती हैं- मेरा नाम आंचल तिवारी है. आप न्यूज देख रहे होंगे कि पंचायत फेम आंचल की मौत हो गई है. वो आंचल तिवारी भोजपुरी एक्ट्रेस है.

लेकिन पंचायत 2 की आंचल तिवारी यहां है आपके सामने, सही सलामत और सुरक्षित. ये एकदम फेक न्यूज है. मेरा भोजपुरी सिनेमा से कोई लेना देना नहीं है.

फेक न्यूज फैलने की वजह से मेरी फैमिली और दोस्त मेंटली टॉर्चर हुए हैं. लोग मुझे पूनम पांडे से कंपेयर कर रहे हैं. कहते हैं मैंने मौत को लेकर पब्लिसिटी की है.

मैंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है. मुझसे जुड़ी ऐसी फेक खबरों को हटाएं, बिना रिसर्च के ऐसी खबरों को ना चलाएं. एक्ट्रेस को जिंदा जानकर उनके फैंस खुश हैं.

आंचल ने पंचायत  2 में प्रधानजी की बेटी की सहेली का रोल किया था. उनका काम काफी पसंद किया था. इस रोल से वो लाइमलाइट में आई थीं.