फेमस डायरेक्टर रहे यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा का निधन हो गया है. 74 साल की पामेला ने 20 अप्रैल को दुनिया छोड़ दी. उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.
पामेला चोपड़ा, यश चोपड़ा की जिंदगी के साथ-साथ उनकी फिल्मों की प्रेरणा भी रहीं. बॉलीवुड के छोटे-बड़े स्टार्स के साथ भी वो अच्छी दोस्ती रखती थीं. इन्हीं में से एक शाहरुख खान हैं.
शाहरुख खान से पहले किंग ऑफ रोमांस यश चोपड़ा को ही कहा जाता था. यश के साथ शाहरुख ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. पामेला के साथ किंग खान गहरा बॉन्ड शेयर करते थे.
अब पामेला के जाने के बाद शाहरुख खान उनके घर शोक जताने पहुंचे हैं. उनके साथ बेटे आर्यन खान को भी देखा गया.
यशराज फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर पामेला चोपड़ा के निधन की खबर दी थी. उनका अंतिम संस्कार किया जा चुका है. अब शाहरुख और आर्यन शोक जताने चोपड़ा परिवार के घर पहुंचे हैं.
शाहरुख खान और आर्यन खान को पामेला चोपड़ा के घर के बाहर देखा गया. एक्टर काफी दुखी नजर आए. यहां वो आदित्य चोपड़ा, रानी मुखर्जी और घर के अन्य सदस्यों का दर्द बांटा.
एक्टर नितिन मुकेश भी पामेला चोपड़ा के घर शोक जताने पहुंचे हैं. ऋतिक रोशन भी यहां पहुंचे हैं.
शाहरुख खान को उनकी पहली फिल्म आदित्य चोपड़ा ने दी थी. इस फिल्म का नाम 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' था. चोपड़ा परिवार के साथ शाहरुख की अच्छी दोस्ती है.