22 Aug 2025
Photo: Instagram @miketyson and @pamelaanderson
24 अगस्त से सलमान खान के शो 'बिग बॉस' का आगाज हो रहा है. फैन्स इसके लिए बेहद एक्साइटेड हैं. इस बार WWE स्टार माइक टायसन के आने की चर्चा हो रही है.
Photo: Instagram @miketyson
पहली बार ऐसा नहीं हो रहा है, जब कोई इंटरनेशनल स्टार इस शो का हिस्सा बन रहा हो. इससे पहले भी कई सेलेब्स इसमें आ चुके हैं, जिन्होंने तगड़ी फीस भी मेकर्स से वसूली है.
Photo: Instagram Screengrab
कनाडा में पली-बढ़ी करणजीत कौर वोहरा उर्फ सनी लियोनी पॉर्न स्टार रहीं. पर जब 'बिग बॉस' में आईं तो इन्होंने अपनी खूबसूरती से फैन्स के दिलों पर राज किया. सनी को इतनी फीस मिली थी कि उन्होंने अपने नए घर की डाउनपेमेंट कर दी थी.
Photo: Instagram @sunnyleone
ईरानियन मॉडल और एक्ट्रेस मंदाना करीमी ने 'बिग बॉस 9' में जाकर खूब शोर मचाया. ये सीजन की रनरअप रही थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 3-5 लाख रुपये इन्होंने एक हफ्ते के चार्ज किए थे.
Photo: Instagram @mandanakarimi
कनाडा में जन्मीं डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही की तो फिगर का कायल हर कोई है. बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट 'बिग बॉस 9' में ये नजर आई थीं. प्रिंस नरूला संग इनकी नजदीकी फैन्स को पसंद आई थी.
Photo: Instagram @norafatehi
हेजल कीच को कौन नहीं जानता? सीजन 7 में ये दिखाई दी थीं. क्रिकेटर युवराज सिंह की ये पत्नी हैं और 2 बच्चों की मां भी. एक एपिसोड की इन्होंने कितनी फीस ली थी, इसके बारे में एक्ट्रेस ने कभी नहीं बताया.
Photo: Instagram @hazelkeechofficial
हॉलीवुड सुपरस्टार पामेला एंडरसन भी 'बिग बॉस' में आ चुकी हैं. साल 2010 में. ये स्पेशल गेस्ट बनकर आई थीं. 3 दिन घर के अंदर रहीं और 3 करोड़ के आसपास वसूलकर लौटी थीं.
Photo: Instagram @pamelaanderson
फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए एली अवराम ने 'बिग बॉस' का सहारा लिया. ये 7वें सीजन में नजर आई थीं. आशिष चंचलानी संग इनके रिश्ते की पिछले दिनों खूब चर्चा हुई. एली ने एक हफ्ते के एक लाख रुपये चार्ज किए थे.
Photo: Instagram @elliavrram
सर्बिया की रहने वालीं नताशा स्तांकोविक ने क्रिकेटर हार्दिक पंड्या संग शादी की. एक बेटे को जन्म दिया. अब दोनों तलाक ले चुके हैं. पर नताशा, 'बिग बॉस 8' में नजर आई थीं. आजकल अपनी फिटनेस को लेकर खूब चर्चा में हैं.
Photo: Instagram @natasastankovic__
नावेद सोल, लंदन के रहने वाले हैं. इंडिया आते-जाते रहते हैं. रियलिटी शो में इन्होंने कुछ खास दम नहीं दिखाया ता, लेकिन एक हफ्ते के 4 लाख रुपये ये चार्ज कर रहे थे.
Photo: Instagram @navid_sole
अब्दू रोजिक, अपनी हाइट को लेकर चर्चा में रहे. सलमान खान के करीबी बने. दुबई में रहने वाले अब्दू, पेशे से सिंगर हैं. लैविश लाइफ जीते हैं. इन्होंने 3 लाख के करीब एक हफ्ते के चार्ज किए थे.
Photo: Instagram @abdu_rozik
ब्रिटिश रियलिटी टीवी स्टार जेड गुडी ने साल 2008 में 'बिग बॉस 2' में पार्टिसिपेट किया था. आज ये इस दुनिया में नहीं. सर्वाइकल कैंसर से इनका साल 2009 में निधन हो गया था.
Photo: Instagram Screengrab
'बिग बॉस 7' में सोफिया हयात आई थीं. ये अब बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ भक्ति की राह पर हैं. कई बारी विवादित बयान देने को लेकर चर्चा में आती हैं. इन्होंने एक हफ्ते के कितने पैसे लिए थे, ये आजतक किसी को नहीं पता लग पाया है.
Photo: Instagram @thesofiahayat
ऑरा, पेशे से साउथ कोरियन सिंगर और कंपोजर हैं. रियलिटी शो में ये वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर आए थे. कुछ खास दमखम नहीं दिखा पाए थे. पर फीस इन्होंने काफी ज्यादा चार्ज की थी.
Photo: Instagram @aoora69
ऑस्ट्रेलियन मॉडल, एक्ट्रेस और योगा इंस्ट्रक्टर लुसिंडा निकोलस 'बिग बॉस 11' में आई थीं. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में नाम बनाना चाहती थीं, लेकिन कुछ आइटम सॉन्ग्स करके वापस लौट गईं.
Photo: Instagram @lucinda_nicholas