1 Feb, 2023
बचपन के यौन शोषण ने बदली सेक्स लाइफ, प्लेबॉय मॉडल ने बताया 5 शादियों का सच
सेक्स को लेकर क्या बोली एक्ट्रेस?
हॉलीवुड एक्ट्रेस पामेला एंडरसन प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
पामेला को दुनिया प्लेबॉय मॉडल के नाम से जानती है.
एक्ट्रेस ने 5 शादियां की हैं. एक्ट्रेस ने अपने तीसरे पति Rick Salomon से दो बार शादी की, लेकिन दोनों बार तलाक ले लिया.
बचपन में उनका यौन शोषण भी हुआ था. एक्ट्रेस ने बताया कि सेक्सुअल अब्यूज झेलने के बाद उन्होंने रिलेशनशिप को लेकर अपनी सोच बना ली थी.
पामेला ने अपनी बुक में बताया है कि बचपन में हुए यौन शौषण के बाद उन्हें ऐसा लगने लगा कि सेक्स करने के लिए उस शख्स से प्यार होना जरूरी है.
पामेला ने इसी सोच की वजह से 5 शादियां कर डालीं, क्योंकि उन्हें लगता है कि सेक्स करने के लिए प्यार होना चाहिए.
पामेला ने कहा कि उन्हें सच्चा प्यार सिर्फ अपने पहले पति Tommy Lee से ही हुआ था.
Tommy Lee संग शादी के बाद पामेला पति संग घंटों बेडरूम में ही बिताती थीं.
एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया है कि जब वो अस्पताल में भर्ती थीं, तब ड्रिप चढ़ने के दौरान भी वो अपने पति Tommy संग इंटीमेट हुई थीं.
पामेला की पहली शादी सबसे ज्यादा चर्चा में रही थी, क्योंकि दोनों ने अपने हनीमून पर सेक्स टेप बनाया था, जिसे किसी ने चोरी करके लीक कर दिया था.
ये भी देखें
आलिया भट्ट का कान्स डेब्यू, गाउन के साथ कैरी किया No जूलरी लुक, जीता फैन्स का दिल
'ये है मोहब्बतें' फेम रूही ने की 12वीं पास, स्कोर किए 91% मार्क्स, बोलीं- एक्टिंग करियर में ब्रेक...
28 साल बड़े हीरो संग दिए इंटीमेट सीन, एक्ट्रेस को नहीं पछतावा, बोली- वो मेरे...
बिग बॉस 19 रचेगा इतिहास, साढ़े 5 महीने चलेगा शो, TRP-एंटरटेनमेंट के टूटेंगे रिकॉर्ड?