3 March, 2023 Photos: Instagram

पलक तिवारी ने कराई लिप सर्जरी? सेंसुअश पोज देख बोले यूजर्स- इंजेक्शन लेने लगी

पलक की कातिलाना अदाएं

पलक तिवारी आए दिन इंस्टा पर अपने ग्लैमरस लुक्स की वजह से छाई रहती हैं.

पलक ने वैकेशन के नए फोटोज शेयर किए हैं. जिनमें उनका सेंसुअश अंदाज दिखता है.

ऑरेंज डीप नेक क्रॉप टॉप और मिनी स्कर्ट में पलक ग्लैमरस डॉल लगीं. सिर पर बड़ी सी हैट ने उनके लुक को फैब बनाया.

ओपन कर्ली हेयर्स और न्यूड मेकअप में पलक स्टनिंग लगीं. उनके कैंडिड पोज छाए हुए हैं.

फैंस पलक की अदाओं और ब्यूटी पर मर मिट रहे हैं. उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

लेकिन कई लोग पलक को उनकी इन रैविशिंग तस्वीरों के लिए ट्रोल कर रहे हैं. उन्हें प्लास्टिक सर्जरी की दुकान बताया है.

यूजर लिखता है- अब पलक ने इंजेक्शन लेना शुरू कर दिया है. किसी को लगता है पलक ने लिप्स की सर्जरी कराई है.

कई यूजर्स ने पलक तिवारी के स्वेटी आर्मपिट्स पर कमेंट किया है. पलक की तुलना लोगों ने उनकी मां से भी की है.

पलक आए दिन इंस्टा पर अपनी गॉर्जियस फोटोज शेयर करती हैं. फैंस के बीच उनका जलवा कायम है.