27 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
रिवीलिंग ड्रेस में श्वेता तिवारी की बेटी ने दिखाए बॉडी कर्व्स, फैन्स बोले- ऐसे नहीं होगी मशहूर
ट्रोल हुई पलक
पलक तिवारी इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं, आखिर वो सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से डेब्यू जो करने वाली हैं.
पलक इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में पलक ने कुछ फोटोज शेयर की जिनके लिए एक्ट्रेस ट्रोल हो गईं.
पलक ने पर्पल कलर का बॉडीसूट पहना हुआ था. जिसके साथ उन्होंने प्रिंटेड पजामा पेयर किया.
एक्ट्रेस ने हेवी मेकअप के साथ हैट भी टीम अप किया और बालों को खुला रखा.
पलक फोटोज में अपनी अदाओं से कहर ढाती दिख रही हैं. उनका ये हद से ज्यादा सेन्शुअस अंदाज यूजर्स को नहीं भाया.
कमेंट कर यूजर्स ने पलक को ट्रोल कर दिया. एक ने लिखा- ऐसे पॉपुलैरिटी नहीं मिलेगी.
Heading 3
वहीं कई यूजर्स ने उनकी ब्यूटी की तारीफ की और लिखा- एक शब्द है सुंदर, जो आपके लिए ही बना है.
हालांकि खुद को ट्रोल होता देख पलक तिवारी ने बाद में अपने इस पोस्ट का कमेंट बॉक्स बंद कर दिया.
वैसे तो पलक का ये अंदाज बेहद ही कूल और कैजुएल था. आपको कैसा लगा?
ये भी देखें
पिता करण जौहर से लॉन्च नहीं होना चाहते 'नेपो बेबी' यश, Video देख होंगे लोटपोट
'पति को अपनी मुट्ठी में रखो', जब सुनीता ने महिलाओं को दी सलाह, अब गोविंदा से हो रहा तलाक?
सुनीता आहूजा से गोविंदा का हो रहा तलाक? अफवाहों के बीच बेटी ने शेयर की पोस्ट, हुई वायरल
करियर के लिए छोड़ा पति, तलाक के बाद एक्ट्रेस ने देखे बुरे दिन, बोली- गलती हुई