मां श्वेता और भाई संग पलक तिवारी ने की ट्रैकिंग, फिर क्यों हो रहीं ट्रोल?

3 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कुछ दिनों पहले श्वेता तिवारी अपनी बेटी पलक और बेटे रेयांश के साथ वेकेशन पर गई थीं. साथ में श्वेता की मम्मी भी थीं.

पलक हो रहीं ट्रोल

अब श्वेता और पलक दोनों ही वेकेशन की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं.

श्वेता ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें ये सभी लोग पहाड़ों पर ट्रेकिंग करती नजर आ रही हैं

श्वेता ने ब्लू शर्ट, जीन्स और स्पोर्ट शूज पहने हुए हैं जो सही है, पर पलक अपने आउटफिट को लेकर ट्रोल हो रही हैं.

दरअसल, पलक ने जब ट्रेकिंग की तो उन्हें डीप नेक ड्रेस और फ्लैट स्टाइलिश स्लीपर्स में देखा गया.

पलक को ट्रेकिंग के दौरान इस अंदाज में देखकर लोग थोड़ा उन्हें ट्रोल करने लगे. 

एक यूजर ने लिखा- ट्रेकिंग का नया तरीका. कैसे भी कपड़े और चप्पल पहनकर ट्रेक कर सकते हो.

वहीं, एक और यूजर ने लिखा- चप्पल फिसलने का डर नहीं था क्या जो इस तरह ट्रेकिंग की.

एक तीसरे यूजर ने पलक से पूछा है कि पहाड़ों पर तो बारिश हो रही है, फिर चप्पल फिसली नहीं क्या?