बॉलीवुड एक्ट्रेस पलक तिवारी मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं. ऐसे में उन्होंने अपनी कुछ बढ़िया फोटोज शेयर की हैं.
मालदीव में पलक का हॉलिडे
फोटोज में ब्लू मोनोकनी पहने पलक पूल में उतरी हुई हैं. यहां वो अपने फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट को एन्जॉय कर रही हैं.
पलक के बैकग्राउंड में गहरा नीला समंदर देखा जा सकता है. उनका ये मोनोकनी लुक काफी खूबसूरत है. फैंस का कहना है कि एक्ट्रेस पानी में आग लगा रही हैं.
पलक इन दिनों मालदीव के कंदिमा में हैं. उन्होंने अपनी फोटोज को शेयर कर कैप्शन लिखा, 'अपने नाश्ते के साथ तैर रही हूं.'
यूजर्स को पलक तिवारी का मोनोकनी लुक और कूल अंदाज काफी पसंद आ रहा है.
एक यूजर ने कमेंट किया, 'बहुत सुंदर पलक मेरी जान. पानी में आग लगा दी आपने तो.' दूसरे ने लिखा, 'आओ नजर उतारूं तुम्हारी.' एक और यूजर ने लिखा, 'बहुत कमाल.'
पलक तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. आए दिन वो अपने एक से बढ़कर एक लुक को शेयर करती हैं. फैंस भी उन्हें पसंद करते हैं.
पलक तिवारी, टीवी की फेमस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी हैं. दोनों का बॉन्ड बेहद गहरा है. मां को देखकर ही पलक ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा.
पलक ने सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से डेब्यू किया था. इसमें वो एक्टर जस्सी गिल की गर्लफ्रेंड के रोल में थीं.