श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी बिजली-बिजली गाने पर डांस करके सुपरस्टार बन गईं.
22 साल की पलक तिवारी फैन फॉलोइंग के मामले में किसी बड़े स्टार से पीछे नहीं हैं.
पलक भी अपनी मां श्वेता तिवारी की तरह सुपर ग्लैमरस हैं. पलक की फिटनेस भी कमाल है.
पलक ने अब किलर लुक में अपना सेंशुअस फोटोशूट कराया है, जिसका वीडियो भी उन्होंने शेयर किया है.
ब्रालेट और स्कर्ट में पलक का किलर लुक देखने लायक है.
कई फैंस पलक की तारीफें कर रहे हैं, तो कई उनके लुक को उनकी मां श्वेता तिवारी से कंपेयर कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- मम्मी को टक्कर नहीं दे सकती. दूसरे ने लिखा- मम्मी आपसे ज्यादा खूबसूरत हैं.
पलक की मॉम श्वेता तिवारी आज भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं.
7 Dec 202242 साल की उम्र में भी श्वेता अपने ग्लैमरस अंदाज और फिटनेस से फैंस के दिलों को जीत लेती हैं.