टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. इस बीच उनके सौतेले पिता ने उन्हें बधाई दी है.
श्वेता तिवारी के दूसरे पति और पलक तिवारी के सौतेले पिता अभिनव कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने बिना नाम लिए पलक के काम को सराहा है.
अभिनव ने लिखा, 'परफेक्ट नेचुरल परफॉरमेंस. पर्सनैलिटी शिफ्ट हो गई अंग्रेजी के बजाए दिल से हिंदी बोल रही हो. बहुत बढ़िया (लेजेंड सतीश कौशिक के साथ सीन किया है).'
आगे उन्होंने लिखा, 'एक भी सीन में गलत इमोशन नहीं दिखा. हर बीट पर बढ़िया डांस. चेहरे के एक्स्प्रेशन सुंदर. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री के कानून के मुताबिक तुम्हें हीरोइन से बेहतर दिखने की इजाजत नहीं है. इसमें किसी की गलती नहीं.'
इस पोस्ट को लिखते हुए अभिनव कोहली ने कोई तस्वीर शेयर नहीं की है. साथ ही उन्होंने इसके कमेंट भी ऑफ किए हुए हैं. हालांकि उनकी पोस्ट वायरल जरूर हो गई है.
श्वेता ने साल 2013 में अभिनव कोहली से दूसरी शादी की थी. इसके तीन साल बाद वो बेटे रेयांश के पेरेंट्स बने. दोनों की शादी में मुश्किलों की शुरुआत साल 2017 में हुई थी.
अगस्त 2019 में एक्ट्रेस ने अभिनव के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. उन्होंने कोहली पर घरेलू हिंसा के साथ-साथ अपने और बेटी पलक के शोषण करने के आरोप लगाए.
बाद में पलक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया था कि अभिनव ने उनकी मां पर नहीं बल्कि उनपर हाथ उठाया था. साथ ही उन्होंने बताया कि सौतेले पिता उनसे भद्दी बातें और उनपर भद्दे कमेंट करते थे.
2019 के अंत तक दोनो अलग हो गए थे. इसके कुछ समय बाद अभिनव ने श्वेता पर बेटे रेयांश को उनसे अलग करने का इल्जाम लगाया. उन्होंने कहा था कि श्वेता जबरदस्ती उनके बच्चे को उनसे छीन रही हैं.
इस मामले पर लंबी चुप्पी एक बाद श्वेता ने सीसीटीवी फुटेज को इंस्टाग्राम पर शेयर कर अपनी तरफ की कहानी बताई थी. वीडियो में अभिनव को श्वेता के साथ जोर-जबरदस्ती करते देखा गया था.