पलक तिवारी का फोटोशूट, बोलीं- थोड़ा स्ट्रेच कर रही
एक्ट्रेस पलक तिवारी खूबसूरती और अदाओं के मामले में अपनी मां श्वेता तिवारी से कम नहीं हैं.
पलक बी टाउन की नई फैशनिस्टा बन चुकी हैं.
एक्ट्रेस के ग्लैमरस लुक्स सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.
इस बारी पलक तिवारी ने खुद की सिजलिंग ड्रेस में कुछ फोटोज शेयर की हैं.
आउटफिट की डिटेलिंग पर बात करें तो पलक ने व्हाइट ब्रा पहना है. ऊपर से ऑफ शोल्डर जालीदार श्रग पहना है.
नीचे डिजाइनर स्कर्ट पहनी है. कानों में बड़े से हूप्स पहने हुए हैं.
बालों को खुला रखा है और पिंक लिपस्टिक से लुक को कम्प्लीट किया है.
न्यूड मेकअप पलक तिवारी के लुक में चार चांद लगा रहा है.
पलक तिवारी की दिलकश अदाओं पर फैन्स मर मिट रहे हैं. लगातार कॉमेंट्स कर रहे हैं.