मां श्वेता लेती हैं करियर के फैसले? पलक बोलीं- ये ही मुझे बनाएंगे या बिगाड़ेंगे...

10 APR 2025

Credit: Instagram

पलक तिवारी टीवी की फेमस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी हैं. मां संग एक्ट्रेस का स्ट्रॉन्ग बॉन्ड है. 

पलक-श्वेता का बॉन्ड

पलक बताती हैं कि मां उनकी सबसे बड़ी सपोर्टर हैं, वो उनके लिए फिल्मी फैसले तो नहीं लेतीं लेकिन जब भी रोना हो वो अपना कंधा देने को तैयार होती हैं. 

पलक बोलीं कि मुझे लगता है कि मेरी मां हमेशा मेरे करियर में मुझे स्पेस देने के लिए काफी दयालु रही हैं और उन्होंने हमेशा मुझे मेरे फैसले खुद लेने का अधिकार दिया है. 

उन्होंने हमेशा मुझसे कहा है कि ये मेरा करियर है और वो कभी भी मेरे फैसले मुझसे नहीं छीनना चाहेंगी क्योंकि आखिरकार मेरे फैसले ही मुझे बनाएंगे या बिगाड़ेंगे. 

उन्होंने हमेशा मुझे अपने फैसले खुद लेने की अनुमति दी है. लेकिन हां, जब भी मुझे किसी की मदद की जरूरत होती है, जो कि काफी बार होता है. 

तो वो हमेशा मेरे लिए तैयार होती हैं, ताकि उनके कंधे पर सिर रखकर मैं रो सकूं. वो गले लगाने के लिए हमेशा तैयार होती हैं और यही वो मदद है जो वो मुझे दे सकती हैं.

पलक ने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से डेब्यू किया था. वो जल्द ही संजय दत्त के साथ भूतनी में नजर आने वाली हैं.