पलक तिवारी अपना फिल्म डेब्यू कर चुकी हैं. ईद के मौके पर 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज हो चुकी है.
वहीं, श्वेता तिवारी, पिछले दो दशक से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं.
हाल ही में पलक ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह श्वेता को रोज 30 के करीब कॉल्स करती हैं और न जाने कितनी कॉल्स श्वेता इग्नोर कर देती हैं.
पलक ने बताया कि वह अपनी मां से काफी कनेक्ट करती हैं. सलमान सर के साथ मैं फिल्म कर रही थी तो मां को टेंशन नहीं हुई.
"अगर किसी और के साथ मैं डेब्यू कर रही होती तो शायद मां अपना टीवी शूट छोड़कर मेरे साथ शूटिंग पर होतीं."
पलक ने बताया कि इन जनरल अगर देखा जाए तो हमारा रिलेशनशिप 50-50 नहीं है, एक तरफा प्यार है.
पलक, श्वेता से काफी ऑब्सेस्ड हैं और श्वेता उन्हें झेलती हैं (मजाक में पलक ने कहा).
बता दें कि पलक, हार्डी संधू के सॉन्ग 'बिजली बिजली' से काफी पॉपुलर हुई थीं.
फैन्स के बीच आज भी पलक के इस गाने का क्रेज देखने को मिल जाता है.