श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी पॉपुलैरिटी में अपनी मां से कम नहीं हैं. 22 साल की पलक अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं.
बेटी पलक को श्वेता तिवारी ने क्यों दी धमकी?
पलक अपनी मां और एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के बेहद करीब हैं. दोनों एक दूसरे संग दोस्त की तरह रहती हैं. लेकिन जब बात डेटिंग की आती है, तो श्वेता एक स्ट्रिक्ट मां बन जाती हैं.
बॉलीवुड बबल संग इंटरव्यू में पलक तिवारी ने बचपन के कई दिलचस्प किस्से साझा किए.
पलक ने बताया कि जब वो एक टीनएजर थीं. उस समय वो एक लड़के को डेट कर रही थीं. डेट पर जाने के लिए वो अपनी मां से झूठ बोलती थीं, लेकिन उनकी मां फौरन उनके झूठ को पकड़ लेती थीं.
एक्ट्रेस बोलीं- मैं जब भी झूठ बोलती थी, पकड़ी जाती थी. मेरी मां भी मुझसे यही कहती थीं कि तुम झूठ बोलती ही क्यों हो, क्योंकि 2 घंटे में पकड़ी जाओगी.
पलक बोलीं- जब मैं 15-16 साल की थी तब स्कूल में मेरा एक बॉयफ्रेंड था, जैसे कई लोगों का होता है. मुझे उसके साथ मॉल जाना था.
'लेकिन मैंने अपनी मां से कहा कि मैं हाइड एंड सीक खेलने के लिए नीचे जा रही हूं. उस समय मेरी मां शहर में नहीं थीं. लेकिन फिर भी उन्हें पता चल गया कि मैं मॉल गई थी.'
'मेरी मां मुझपर बहुत गुस्सा हुईं. वो गुस्से में मुझसे कहती थीं- मैं तुझे गांव भेज दूंगी, मैं तेरे बाल कटवा दूंगी.'
पलक तिवारी की बात करें तो उन्होंने सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है.
हालांकि, पलक प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. खबरे हैं कि वो सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को डेट कर रही हैं.
हालांकि, एक इंटरव्यू में पलक ने इब्राहिम को सिर्फ अपना दोस्त बताया था. वैसे आपको क्या लगता है?