एक्ट्रेस पलक तिवारी ने गाने बिजली-बिजली से अच्छी-खासी पहचान बना ली है.
अब एक्ट्रेस बॉलीवुड डेब्यू को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.
पलक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी काफी एक्टिव दिखाई देती हैं.
इन दिनों लोग पलक को उनके दुबलेपन को लेकर काफी ट्रोल कर रहे हैं.
अब पलक ने ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब देते हुए कहा है कि अब उन्हें इन सब बातों का फर्क नहीं पड़ता.
पलक ने कहा- 'मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या सोचते हैं क्योंकि मैंने महसूस कर लिया कि ये लोग कभी खुश नहीं होंगे.
वो कहते हैं-ये सेलिब्रिटी इतना सजधजकर जाते कहां हैं, करते क्या हैं?
जब आप सिंपल बाहर निकलो तो कहेंगे अरे ये ऐसी दिखती है? इसे कौन काम देगा? ऐसी तो मेरी दोस्त दिखती है.
मैं आपको बता दूं कि ऐसे लोग खुद से ही खुश नहीं होते'.
ट्रोलिंग पर पलक ने कहा अगर आप पतले हो तो लोग आपको ब्यूटी एन्हांसमेंट सर्जरी की सलाह देंगे.
ऐसे लोगों को बस इतना कहूंगी कि इन्हें अपना मुंह बंद रखना चाहिए'.