क्या इब्राहिम अली खान को डेट कर रहीं पलक तिवारी? लव लाइफ पर बोलीं- नहीं चाहती कोई बात करे...

26 April 2025

Credit: Social Media

बॉलीवुड एक्टर्स पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान की डेटिंग के चर्चे काफी समय से सुर्खियां बटोर रहे हैं. दोनों कई मौकों पर साथ देखे गए हैं.

इब्राहिम को डेट कर रहीं पलक?

लेकिन दोनों में से किसी ने भी अभी तक अपने रिलेशनशिप को खुलकर पब्लिक में स्वीकार नहीं किया. हालांकि फैंस हमेशा ये अटकले लगाते हैं कि दोनों एक बहुत ही रोमांटिक रिलेशनशिप में शामिल हैं जिसे वो दुनिया के सामने नहीं लाना चाहते.

अब पलक ने खुद एक इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बात की है. जिसमें उनका कहना है कि वो अपने रिलेशनशिप पर कोई भी बात नहीं सुनना चाहती हैं. वो भी तब जब वो इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने की कोशिश कर रही हैं.

फिल्मफेयर संग बातचीत में पलक ने कहा, 'अपने करियर के इस स्टेज पर मैं नहीं चाहती कि मेरी लव लाइफ किसी भी बातचीत का मेन टॉपिक बने. वो भी उस दौरान जब मैं अपना नाम बनाने की कोशिश कर रही हूं.' 

'ये असलीयत में आपको सिर्फ एक हेडलाइन तक सीमित कर देता है, जबकि आप और बहुत कुछ करना चाहते हैं. ये इसका एक पार्ट है. साथ ही, मुझे पसंद नहीं जब लोग किसी ऐसी चीज पर अपनी राय रखें जिसके लिए मैं बहुत कुछ फील करती हूं.'

पलक ने आगे कहा, 'इसलिए जाहिर है कि अगर मैं किसी रिश्ते में हूं, तो मैं उसके बारे में बहुत सोचती हूं. मैं नहीं चाहूंगी कि लोग इस पर अपनी कोई राय रखें, और मैं वो पढ़ना नहीं चाहूंगी. यही वजह है कि मैं इसे पर्सनल भी रखूंगी.'

पलक और इब्राहिम पहली बार साल 2022 में साथ नजर आए थे. इसके बाद दोनों कई सारी पार्टीज और वेकेशन्स पर भी साथ दिखे. जिसके बाद ऐसा माना जाने लगा कि दोनों रिलेशनशिप में हैं.

बात करें पलक और इब्राहिम के प्रोजेक्ट्स की, तो पलक बहुत जल्द हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' में नजर आने वाली हैं. वहीं इब्राहिम, 'नादानियां' से डेब्यू के बाद काजोल के साथ एक फिल्म में काम करने वाले हैं.