Oops मोमेंट का शिकार हुई पलक! यूजर्स बोले- ब्रांडेड कपड़े लेकिन चेन तो...

16 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इन दिनों पैपराजी की फेवरेट बनी हुई हैं. वो जहां भी जाती हैं, कैमरा उनके पीछे-पीछे होता है. 

पलक हुई उप्स मोमेंट का शिकार

पलक हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. एक्ट्रेस ने ब्लू जींस के साथ स्पोर्ट्स ब्रा और ओपन ब्लैक शर्ट मैच की थी. 

खुले बालों में पलक का ओवरऑल लुक बेहद स्टाइलिश लग रहा था. उनके फिट फिगर और स्टाइल की हर किसी ने तारीफ की. 

लेकिन इसी दौरान उनसे एक चूक हो गई, जो सोशल मीडिया यूजर्स की निगाहों से बच नहीं पाई. इस वजह से एक्ट्रेस उप्स मोमेंट का शिकार भी हो गईं. 

ट्रोल्स ने कमेंट कर लिखा- इतनी अच्छी लग रही हो, पर जींस की जिप खुली रह गई है.

वहीं एक और ने लिखा- इतने ब्रांडेड कपड़े पहने हैं, लेकिन मैडम जिप लगाना भूल गईं. 

क्योंकि पलक ने कैल्विन क्लाइन के ब्रांड के कपड़े पहने थे, तो कई यूजर्स को पलक को देख दिशा पाटनी की याद आ गई. 

पलक टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी हैं. उन्होंने सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान फिल्म से डेब्यू किया है. 

वहीं पलक जल्दी ही एक हॉरर फिल्म में भी दिखाई देंगी. वैसे हमें एक्ट्रेस का ये लुक बेहद किलर लगा, आपको भी लगा ना?