एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी जल्द ही सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से अपना बॉलीवुड डेब्यू रही है.
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान संग कई बार पलक का नाम जोड़ा गया है. इब्राहिम और पलक को कई बार साथ समय बिताते देखा गया है. ऐसे में माना जाता है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
पलक और इब्राहिम को कुछ समय पहले एक रेस्टोरेंट से साथ बाहर आते देखा गया था. यहीं से दोनों के रिश्ते की अफवाहों की शुरुआती हुई.
वीडियो- योगेन शाहअब एक नए इंटरव्यू में पलक तिवारी ने इब्राहिम के बारे में बात की है. उनसे पूछा गया कि क्या उनकी फिल्म का ट्रेलर आने के बाद इब्राहिम ने उन्हें कोई मैसेज किया था?
इसपर पलक ने कहा- इब्राहिम और मैं एक दूसरे से सोशल गैदरिंग्स में मिलते हैं. हम रोज बात नहीं करते.'
इसके बाद इब्राहिम अली खान संग अपने रिश्ते के बारे में ज्यादा बताने के लिए उन्हें कहा गया. तब पलक ने कहा, 'वो मेरे दोस्त हैं.'
पलक आगे कहती हैं, 'मुझे बाहर उनसे मिलना पसंद है. जब भी हम बाहर जाते हैं. क्योंकि हमारे दोस्त एक हैं. हम रोज मैसेज पर बात नहीं करते कि हैलो या कुछ भी. लेकिन हां, मुझे वो पसंद हैं.'
माना जा रहा है कि इब्राहिम अली खान जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं. इसके बारे में पलक से पूछा गया तो उन्होंने कहा- 'वो बहुत अच्छे हैं. मैं दुनिया के उनका टैलेंट देखने का इंतजार नहीं कर सकती.'
इससे पहले एक इंटरव्यू में पलक ने इब्राहिम को लेकर कहा था कि प्यार की भविष्यवाणी नहीं की जा सकती और ना ही उनके मापा जा सकता है. एक्ट्रेस का पूरा फोकस उनके काम और करियर पर है.