3 अप्रैल 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सैफ के बेटे संग रिलेशन में पलक तिवारी? मां श्वेता को बिना बताए मिलने पहुंचीं थीं!

इब्राहिम को लेकर क्या बोलीं पलक?

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान अक्सर चर्चा में रहते हैं.

इब्राहिम और पलक को कई बार एक दूसरे के साथ समय बिताते देखा गया है. ऐसे में माना जाता है कि दोनों रिश्ते में हैं.

पलक और इब्राहिम को कुछ समय पहले एक रेस्टोरेंट से साथ बाहर आते देखा गया था. तब एक्ट्रेस ने अपना चेहरा छुपाने की कोशिश की थी.

वीडियो- योगेन शाह

इसे देखकर माना गया कि दोनों एक दूसरे संग प्यार में हैं, इसीलिए पलक पैपराजी से छुपने की कोशिश कर रही हैं.

तब पलक तिवारी ने कहा था कि वो अपनी मां श्वेता से छुपना चाह रही थीं, क्योंकि उन्होंने दोस्तों संग घूमने को लेकर उनसे झूठ कहा था.

अब अपने नए इंटरव्यू में इब्राहिम संग डेटिंग की अफवाहों पर पलक ने बात की है. उन्होंने कहा कि वो अभी काम पर फोकस कर रही हैं.

पलक कहती हैं, 'दो फिल्मों की शूटिंग में मैं बिजी और खुश रही हूं. यही मेरा फोकस है और ये साल मेरे लिए जरूरी है. मुझे अफवाहों से फर्क नहीं पड़ता.'

इब्राहिम को लेकर आगे वो बोलीं, 'यूं तो प्यार की कभी भविष्वाणी नहीं की जा सकती, ना ही उसे कैलकुलेट किया जा सकता है, लेकिन इस समय मेरा फोकस सिर्फ काम है.'

पलक तिवारी जल्द ही सलमान खान संग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आएंगी. वहीं इब्राहिम ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है.