करोड़ों कमाने वाली पलक मां श्वेता से मांगती हैं खर्चे के पैसे, एक्ट्रेस का खुलासा

2 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पलक तिवारी टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. अपने पहले ही म्यूजिक वीडियो से इन्होंने धमाल मचा दिया था.

पलक खुले हाथ से नहीं खर्च कर पातीं

पलक में लुक्स के साथ एक्टिंग परफॉर्मेंस भी अच्छी नजर आती है. अब वह एक पब्लिक फिगर बन चुकी हैं.

सलमान खान के साथ 'किसी का भाई किसी की जान' से फिल्मी जगत में कदम भी रख चुकी हैं.

करोड़ों में पलक कमा रही हैं, पर क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस को शॉपिंग करने के लिए मम्मी श्वेता की परमिशन लेने की जरूरत पड़ती है.

जब-जब पलक शॉपिंग करती हैं तो उन्हें मां श्वेता से वन टाइम पासवर्ड पूछना पड़ता है. तब जाकर वह पैसे खर्च कर पाती हैं.

पलक बिल्कुल भी स्पॉइल किड नहीं हैं. श्वेता ने पैसे खर्च करने की कमान अपने हाथ में ली हुई है. 

हालांकि, पलक का कहना है कि वह अपनी फैमिली को फाइनेंशियल तौर पर सपोर्ट करती हैं.

ऐसे में सिर्फ एक्टिंग करके ही नहीं, बल्कि बिजनेस करके भी पलक काफी पैसा कमाती हैं. 

लाइफस्टाइल से लेकर फैशन, मेकअप तक के ब्रांड्स वह स्पॉनसर करती हैं. इसके साथ ही कुछ ब्रांड्स वह एंडॉर्स और कुछ प्रमोट करती हैं. 

एक म्यूजिक वीडियो को करने का पलक 30 लाख तक चार्ज करती हैं. वहीं फिल्म के लिए वह 50-80 लाख रुपये चार्ज करती हैं.

पर सलमान खान के साथ जबसे उन्होंने फिल्म की है, पलक ने अपनी फीस बढ़ा दी है. अब यह एक करोड़ से ऊपर हो चुकी है.