30 Apr 2025
Credit: Insta/Yogen shah
एक्ट्रेस पलक तिवारी अपकमिंग फिल्म भूतनी को लेकर लाइमलाइट में हैं. इसमें उनके साथ मौनी रॉय, सनी सिंह और संजय दत्त भी नजर आएंगे.
मंगलवार को फिल्म का म्यूजिक लॉन्च इवेंट था. पूरी स्टारकास्ट इवेंट में शामिल हुई. सभी जीप में बैठकर वेन्यू में पहुंचे थे. लेकिन....
जीप से निकलने में पलक तिवारी को काफी मुश्किल हुई. गाड़ी को चारों तरफ से भीड़ ने घेर लिया था. जिसकी वजह से वो उतर नहीं सकीं.
मामले की नजाकत को देखते हुए पलक के एक टीम मेंबर ने उन्हें गाड़ी से नीचे उतरने में मदद की. शख्स ने एक्ट्रेस को गोद में उठाया और नीचे उतारा.
फिल्म के म्यूजिक लॉन्च इवेंट में पलक सुपर स्टनिंग लग रही थीं. वो ब्लू लहंगे में दिखीं. उनकी खूबसूरती से नजरें हटाना फैंस के लिए मुश्किल था.
भीड़ में फंसने के बाद भी पलक के चेहरे पर पूरे समय स्माइल थी. वो जीप में खड़ी होकर स्माइल कर रही थीं. सबका आभार जता रही थीं.
पलक का वीडियो देख फैंस उस शख्स के बारे में पूछने लगे, जिसने एक्ट्रेस को गोद में उठाकर नीचे उतारा. यूजर ने लिखा- कौन है ये लड़का.
पलक के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें सॉन्ग बिजली बिजली से फेम मिला. फिर वो फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में दिखीं.
बॉलीवुड में वो धीरे-धीरे अपने पैर जमा रही हैं. सुपरनैचुरल मूवी भूतनी को लेकर वो एक्साइटेड हैं. इसमें वो सनी सिंह संग रोमांस करती नजर आएंगी.