पलक तिवारी हाल ही में अलाना पांडे की शादी की रस्मों में शामिल हुईं.
सभी यह बात जानते हैं कि पलक तिवारी, स्टार किड्स की बेस्टफ्रेंड हैं.
भले ही पलक की मां श्वेता तिवारी टीवी इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा रही हों, पर पलक ने बड़े पर्दे पर खुद की पहचान बनाई है.
अलाना की शादी की रस्मों में पलक पिंक और येलो घाघरा- चोली में पहुंचीं.
पर लहंगे की लेंथ इतनी ज्यादा थी कि पलक का इसमें चल पाना थोड़ा मुश्किल हो रहा था.
चुन्नी संभालते हुए पलक लहंगे की लेंथ से भी परेशान हो रही थीं.
ऐसे में एक्ट्रेस का लहंगे सड़क से रगड़ता हुआ दिख रहा था.
यूजर्स की नजर जब पलक के वीडियो पर पड़ी तो उन्होंने एक्ट्रेस का मजाक बनाना शुरू कर दिया.
लोगों का कहना था कि पलक का लहंगा, सड़क की सफाई सही कर रहा है.