11 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

ब्लैक फिटेड ड्रेस में पलक तिवारी ढा रहीं कहर, फैन्स बोले- ब्यूटी टैक्स लगना चाहिए

पलक का जलवा

श्वेता तिवारी की ब्यूटीफुल डॉटर पलक तिवारी फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हैं. 

इनकी अदाओं पर तो हर कोई दिल हारता दिखता है. हाल ही में पलक ने फोटोशूट कराया.

इसमें ब्लैक लेदर ऑफ शोल्डर ड्रेस में पलक नजर आईं. हाथों में इन्होंने नेट ग्लव्ज पहने थे.

बालों को बन में बांधा हुआ था और गोल्डन हूप्स के साथ लुक को कम्प्लीट किया था.

न्यूड मेकअप इनके लुक में चार चांद लगा रहा था. बस फिर देर किस बात की थी, फैन्स ने एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए.

एक फैन ने लिखा कि पलक इतनी खूबसूरत हैं कि इनपर ब्यूटी टैक्स लगना चाहिए. 

हुस्न के जलवे बिखेरते हुए जिन अदाओं के साथ पलक ने पोज दिए, उनके क्या ही कहने.

किसी की भी नजरें पलक पर से हट नहीं पा रही हैं. एक टक हर कोई इन्हें देख रहा है. 

स्टार किड्स में पलक तिवारी भी वैसे काफी पॉपुलर हो रही हैं.