15 April, 2023 PC : Instagram 

शहनाज-राघव के रिलेशन पर पलक तिवारी ने दिया हिंट!


किसे डेट कर रहे हैं राघव?

 पलक तिवारी, सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड डेब्यू करने को तैयार हैं.


'किसी का भाई किसी की जान' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान सलमान ने शहनाज गिल को मूव ऑन करने की सलाह दी. ये भी कहा कि उन्होंने सेट पर नई केमिस्ट्री देखी है. 


सलमान ने इतना कहा ही था कि लोग कयास लगाने की वो शहनाज गिल और राघव जुयाल की बात कर रहे हैं. 


इस बीच ये भी कहा गया कि राघव, शहनाज नहीं, बल्कि पलक तिवारी को डेट कर हैं. खैर, अब कंफ्यूज मत होइए. पलक ने कंफर्म कर दिया है कि वो राघव को डेट नहीं कर रही हैं. 


सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में पलक ने उन्हें और राघव को लेकर उड़ी खबरों पर रिएक्ट करते हुए कहा, ट्रेलर लॉन्च पर सलमान खान सर ने मेरे रिलेशन पर बात नहीं की थी. 


आगे उन्होंने कहा, वो मेरे पिता की तरह हैं. अगर कभी ऐसा कुछ हुआ, तो वो मुझसे सीधा बात करेंगे. 


वहीं जब पलक से पूछा गया कि सेट पर राघव और शहनाज क्या करते थे, तो उन्होंने कहा कि वो दोनों अपनी-अपनी वैनिटी वैन में नैप लेते रहते थे. ये कहते हुए वो जोर से हंस देती हैं. 



इसके बाद पलक ने ये भी बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी सिद्धार्थ निगम और विनाली भट्टनागर के साथ अच्छी दोस्ती हो गई है. वो लोग साथ में गेम भी खेलते थे. 



पलक ने जिस तरह शहनाज और राघव के नाम पर रिएक्शन दिया, उससे तो यही लगा कि सलमान ने ट्रेलर लॉन्च पर उनके रिलेशन की हिंट दी है. बाकी सच शहनाज-राघव ही बता सकते हैं.