पलक तिवारी का ग्लैमरस लुक

Photo Credit: palaktiwarri Instagram

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. 

कई लोग पलक तिवारी को भारत की काइली जेनर भी कहते हैं. 

पिछले कुछ समय से पलक तिवारी सोशल मीडिया से नदारद चल रही थीं. अब वह वापसी कर चुकी हैं.

पलक तिवारी रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं. वह अक्सर अपने फैन्स का फोटोशूट से दिल खुश करती नजर आती हैं. 

प्लंच नेकलाइन बेज ड्रेस में पलक बेहद रॉयल लग रही हैं.

मल्टी कलर ब्लाउज के साथ पलक ने व्हाइट स्कर्ट कैरी की है. 

पर्पल और व्हाइट प्रिंटेड बिकिनी के साथ पलक ने फिटेड स्कर्ट पहनी है जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही है.

पर्पल लहंगा चोली के साथ पलक ने हल्का मेकअप लगाया है और दुपट्टा कैरी किया है.

ब्लैक टॉप, ब्लू शॉट्स और मस्टर्ड शर्ट पहनकर पलक तिवारी पेड़ के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. 

ब्लैक टॉप के साथ पलक ने जीन्स कैरी की है और ऊपर से शर्ट पहनी है, जिसमें वह शानदार नजर आ रही हैं. 

एंटरटेनमेंट की खबरें पढ़े यहां