मां श्वेता तिवारी के नाम से बनी पहचान, मिला फायदा? पलक बोलीं- लोगों की नजरों में

30 APR 2025

Credit: Instagram

पलक तिवारी ने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वो फेमस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी हैं.

नेपोटिज्म पर बोलीं पलक 

कई इंटरव्यूज में पलक ने माना है कि श्वेता तिवारी की बेटी होने का उन्हें कुछ हद तक फायदा जरूर मिला. उनकी वजह से लोग उन्हें जल्दी पहचानने लगे. 

इंडस्ट्री में एंट्री आसान हुई, लेकिन पलक ने ये भी साफ किया कि काम टिकाने और खुद को साबित करने के लिए मेहनत उन्हें खुद ही करनी पड़ी.

पलक बोलीं- मेरी मां की बेटी होने के करोड़ों अच्छे फायदे हैं, लेकिन अगर आप कहें कि एक नुकसान भी है, जैसे मुझे नॉर्मल लोगों से थोड़ा ज्यादा अटेंशन मिलेगा, तो कोई बात नहीं. 

मैं इसे ऐसे लेती हूं कि मुझे और मेहनत करनी पड़ेगी, ताकि लोगों की नजरों में अपनी पहचान बना सकूं. 

मुझे ऐसा करने में कोई परेशानी नहीं है, क्योंकि मुझे काम करना पसंद है. मैं जो करती हूं मुझे वो बहुत अच्छा लगता है. 

पलक आगे बोलीं- भगवान की मुझपर कृपा रही है कि मुझे वो मौके मिले हैं कि मैं कुछ कर सकूं. तो इसके लिए अगर मुझे दोगुनी मेहनत करनी पड़े तो भी ठीक है. 

और अगर श्वेता तिवारी की बेटी होने का मतलब ये है, तो भी मुझे बहुत अच्छा ही लगेगा, कोई दिक्कत नहीं होगी. 

पलक जल्द ही संजय दत्त के साथ द भूतनी फिल्म में नजर आएंगी. ये उनकी दूसरी फिल्म हैं जिसमें मौनी रॉय भी लीड रोल में हैं.