मशहूर एक्ट्रेस की लाडली, पॉकेट मनी के लिए साफ किया बाथरूम-धोए बर्तन, बोली- 1000Rs..

26 July 2025

Photo: Instagram @shweta.tiwari

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपनी बेटी पलक तिवारी की अकेले परवरिश की है. हाल ही में भारती टीवी यूट्यूब चैनल पर श्वेता ने बताया कि उन्होंने बेटी को शुरू से आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया है. 

श्वेता का खुलासा

Photo: Instagram @shweta.tiwari

श्वेता ने कहा- मैं एक सख्त मां नहीं थी. पर मैंने घर पर रूल्स बनाए हुए थे. पार्टी से 1 बजे वापस आना है. मतलब 1 बजे घर के अंदर होना है. 

Photo: Instagram @shweta.tiwari

मैंने पलक का फोन हमेशा ट्रैक पर रखा है. जब तक वो 16 साल की नहीं हो गई, मैंने कभी उसको मेकअप लगाने की अनुमति नहीं दी. 

Photo: Instagram @shweta.tiwari

पलक को मैंने साफ शब्दों में कह दिया था कि उसे स्कूल पूरा होने के बाद ही फोन मिलेगा. हर महीने पलक को बजट दिया जाता है, जैसे 25000 रुपये.

Photo: Instagram @shweta.tiwari

पर अगर पलक इसे 30000 तक खर्च करती थी तो उसको बदले में काम करके वो 5000 रुपये कमाने पड़ते थे. बाथरूम सफाई का एक हजार देती थी. 

Photo: Instagram @shweta.tiwari

बेड साफ करने के 500 रुपये और बतर्न धोने के 1000 रुपये देती थी. पलक इस सिस्टम से फ्रेंडली रही. जब उसको दिखता था कि बजट इस महीने ऊपर जाने वाला है तो वो घर के कामों में हाथ बंटाती थी.

Photo: Instagram @shweta.tiwari

मैंने पलक के ज्यादातर पैसे इन्वेस्ट किए हैं. एक मिनिमम बैलेंस उसके अकाउंट में रखा है. वो कहती ती मुझे कि कंगाल कर दिया, मेरे पैसे निकाल लिए.

Photo: Instagram @shweta.tiwari

मैं उसको कहती थी कि जो सेविंग्स उसके पास हैं किसी के पास नहीं. पलक अपने सारे बैंक के कागज साइन करती थी, जिससे उसको पता रहे कि उसके पास कितना पैसा है.

Photo: Instagram @shweta.tiwari