इब्राहिम को डेट कर रहीं पलक तिवारी? पापा राजा चौधरी बोले- मैं खुश हूं

फोटोज- इंस्टाग्राम

15 सितंबर 2023

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का एक्स हसबैंड राजा चौधरी संग साल 2007 में तलाक हो गया था. 

राजा चौधरी ने कही ये बात

दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम पलक तिवारी है. पलक फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख चुकी हैं. 

श्वेता और राजा भी पिछली सारी बुरी चीजें भुलाकर दोस्त बन गए हैं. पलक भी पापा से मिलने के लिए जाती रहती हैं. 

हाल ही में राजा ने बेटी पलक की सक्सेस और इब्राहिम संग रिलेशनशिप पर बात की. 

एक इंटरव्यू में राजा चौधरी ने कहा- पलक एक कॉन्फिडेंट लड़की है. श्वेता ने उसकी परवरिश काफी अच्छी तरह की है. 

"रही बात इब्राहिम अली खान को डेट करने की तो मैं खुश हूं अगर वो रिलेशनशिप में है तो."

"इस समय बच्चों में अपना निर्णय लेने की पावर आ जाती है. जो भी उसको अच्छा लगता है, मैं खुश हूं. वो खुश तो मैं खुश. वो दुखी तो मैं दुखी."

बता दें कि पलक ने अपना फिल्म डेब्यू सलमान खान के साथ किया. फिल्म का नाम था 'किसी का भाई किसी की जान'.

इस फिल्म के अलावा पलक म्यूजिक इंडस्ट्री में भी काफी एक्टिव हैं. जल्द ही और बड़े सितारों संग पलक स्क्रीन पर नजर आएंगी.