6 MAY 2025
Credit: Instagram
श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इन दिनों न सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान संग रिलेशन को भी लेकर चर्चा में हैं.
हालांकि पलक और इब्राहिम ने अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है, लेकिन दोनों अक्सर एक दूसरे को सपोर्ट करते और हैंगआउट करते दिखते हैं.
हाल ही में पलक ने बताया कि वो अपनी डेटिंग लाइफ में कितनी क्रेजी रह चुकी हैं. अपने हाई स्कूल के बॉयफ्रेंड को याद करते हुए उन्होंने एक फनी किस्सा शेयर किया.
द भूतनी के प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान, जब पलक से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी प्यार में कुछ पागलपन किया है, तो बिना झिझके उन्होंने अपने टीनएज का किस्सा सुनाया.
पलक ने कहा- हाई स्कूल में मेरा एक बॉयफ्रेंड था, वो और मैं बहुत झगड़ते थे. एक दिन हमारी बहस हो रही थी, और उसने कहा, ‘तुम्हें पता है, मुझे जाना है, तुम बहुत क्रेजी हो रही हो.’
उसे बस से अपने घर जाना था और मुझे तो कार पिक करने आती थी. लेकिन पलक बहस को ऐसे ही खत्म करने के मूड में नहीं थीं.
पलक बोलीं- मैंने चौथे पीरियड से ही एक जबरदस्त मोनोलॉग प्लान कर रखा था, जैसे कि ‘मैं ये कहूंगी, फिर ये’, तो मैंने उसका बैग पकड़ लिया और बार-बार उसे खींचती रही.
मुझे लगता है उस दिन मैंने उसे करीब 200 बार खींचा, जब तक मैंने अपनी पूरी बात नहीं कह दी. नतीजा ये हुआ कि उसकी बस छूट गई और उसे पूरी रात स्कूल में रहना पड़ा.
पलक ने सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान से फिल्म डेब्यू किया था. उनकी हाल ही में द भूतनी रिलीज हुई है, वहीं वो जल्द ही रोमियो एस3 में दिखाई देंगी.