'ये उनके साथ नाइंसाफी...' अपनी मां श्वेता तिवारी से हो रही तुलना पर बोलीं पलक

12 May 2025

Credit: Instagram

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी बॉलीवुड में धीरे-धीरे अपना एक बड़ा नाम बना रही हैं. उनकी फैन फॉलोइंग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है.

श्वेता तिवारी-पलक तिवारी

पलक लगातार बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों में नजर आ रही हैं. उन्हें अपने काम के लिए भी खूब सराहना मिल रही है. इसी के जरिए उनकी तुलना अपनी मां श्वेता तिवारी से भी हो रही है जो पहले से ही इंडस्ट्री की एक बड़ी स्टार हैं.

हाल ही में एक बातचीत के दौरान पलक ने अपनी मां श्वेता तिवारी से लगातार होने वाली तुलना पर बात की. उन्होंने कहा कि ये उनकी मां के साथ नाइंसाफी होगी, क्योंकि वो पहले से ही इंडस्ट्री में दशकों से मौजूद हैं.

हालांकि वो इस बात से खुश हैं कि लोग उन्हें अब पहचान रहे हैं और जिसे वो सबसे ज्यादा मानती हैं, लोग उन्हीं के साथ पलक का नाम जोड़ रहे हैं. एक्ट्रेस ने कहा, 'सच कहूं तो मुझे इस तुलना से फर्क नहीं पड़ता है.'

'अगर कोई है, तो वो मेरी मां हैं जिन्हें फर्क पड़ना चाहिए. इतना सबकुछ हासिल करने के बाद, अपनी से आधी उम्र की लड़की के साथ तुलना उनके साथ नाइंसाफी है. मैं काफी खुश हूं.'

पलक ने आगे ये भी कहा कि वो कोशिश करेंगी कि वो अपनी मां श्वेता तिवारी की तरह अपनी पहचान इंडस्ट्री में बना पाएं. अगर वो अपनी मां की तरह थोड़ा सा भी नाम कमा पाईं, तो वो अपने आप को सक्सेसफुल मानेंगी.

पलक ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं उनके जैसी हूं, लेकिन ये मेरा सपना है कि जिस तरह वो खुद को संभालती हैं, मैं भी एक दिन खुद को संभाल पाऊं. अगर मैं उनके मुकाबले लोगों से थोड़ा सा भी कनेक्ट हो पाई, तो मैं खुद को सफल समझूंगी.'

पलक तिवारी की मां श्वेता तिवारी टीवी और फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं. उन्हें 'कसौटी जिंदगी की' सीरियल से हर तरफ जाना जाता है. वहीं वो बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

वहीं पलक का नाम सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम के साथ कई बार जोड़ा जा चुका है. दोनों कई मौकों पर साथ नजर आए हैं. हाल ही में एक्ट्रेस की फिल्म 'द भूतनी' की स्क्रीनिंग पर भी इब्राहिम दिखाई दिए थे.