23 January 2022

क्रॉप टॉप में पलक तिवारी ने बिखेरा हुस्न का जलवा

Pic Credit: Palaktiwarii Instagram

अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इन दिनों सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई हैं. 

Pic Credit: palaktiwarii Instagram

पलक अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. 

Pic Credit: palaktiwarii Instagram

ग्लैमर के मामले में पलक अपनी मां श्वेता से भी आगे हैं. वे एक्टिंग के साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. 

Pic Credit: palaktiwarii Instagram

ग्लैमरस लुक्स और मेकअप स्किल्स, दो ऐसी वजह हैं, जिसके कारण इनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं.

Pic Credit: palaktiwarii Instagram

एक बार फिर पलक ने  क्रॉप टॉप में तस्वीर शेयर कर अपने बोल्ड और सिजलिंग अंदाज से इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया है. 

Pic Credit: palaktiwarii Instagram

इस तस्वीर में वे फ्लोरल ब्रालेट स्टाइल टॉप में नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने मिनी स्कर्ट पहनी है. 

Pic Credit: palaktiwarii Instagram

इसमें पलक ने ऑफ शोल्डर गाउन पहना हुआ है. वे ब्लैक एंड व्हाइट अंदाज में कहर ढा रही हैं. इंस्टाग्राम पर इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'सबसे अच्छी टीम हमेशा.

Pic Credit: palaktiwarii Instagram

जल्द पलक बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पलक फिल्म रोजी : द सैफरन चैप्टर में दिखाई देंगी.

Pic Credit: palaktiwarii Instagram

पलक का दिसम्बर में हार्डी संधू के साथ 'बिजली बिजली' गाना रिलीज हुआ है. इस गाने के म्यूजिक वीडियो ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. 

Pic Credit: palaktiwarii Instagram

इंस्टाग्राम पर पलक के 7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनकी हर तस्वीर और वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है.

Pic Credit: palaktiwarii Instagram
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More