टीवी की यंग एंड टैलेंटेड एक्ट्रेस पलक पुरसवानी एक बार फिर चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स हैं कि पलक सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी में एंट्री करने जा रही हैं.
BB OTT में धमाल मचाएगी ये हसीना?
TOI में सूत्रों के हवाले से छपी खबर में बताया गया है- बिग बॉस ओटीटी के नए सीजन में पलक पुरसवानी भी नजर आने वाली हैं.
बिग बॉस ओटीटी यंग जनरेशन के साथ ज्यादा कनेक्ट करता है और पलक शो के फॉर्मेट के लिए परफेक्ट बैठती हैं.
कुछ रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा रहा है कि बिग बॉस ओटीटी के मेकर्स ने पलक पुरसवानी को फाइनल कर लिया है.
इस खबर ने पलक के फैंस को खुश कर दिया है. एक्ट्रेस की बात करें तो पलक अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं.
पलक कई सालों तक टीवी एक्टर अविनाश सचदेव संग रिश्ते में रही थीं. दोनों का साल 2021 में रोका भी हो गया था.
फैंस पलक और अविनाश की शादी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन दोनों ने अपने ब्रेकअप की खबर से हर किसी को हैरान कर दिया था.
अविनाश की बात करें तो वो पहले से शादीशुदा थे. उन्होंने साल 2015 में टीवी सीरियल इस 'प्यार को क्या नाम दूं' की को- स्टार शामली देसाई से शादी की थी. लेकिन फिर दोनों का तलाक हो गया था.
अविनाश की तलाक के बाद पलक पुरसवानी संग उनका रिश्ता जुड़ा, लेकिन दोनों का रिश्ता भी चल नहीं पाया.
पलक पुरसवानी कई टीवी शोज 'ये रिश्ते हैं प्यार के', 'बड़ी देवरानी', 'रुहानियत' में काम करने के बाद अब बिग बॉस ओटीटी में धमाल मचाने को तैयार हैं.
अब देखना दिलचस्प होगा कि सलमान के शो में पलक को सपनों का राजकुमार मिलता है या नहीं?