16 APR 2025
Credit: Instagram
बिग बॉस फेम पलक पुरस्वानी की सगाई हो गई है. उन्होंने बर्फीली वादियों के बीच मंगेतर संग रिंग्स एक्सचेंज किए. इस ड्रीमी सेरेमनी का वीडियो उन्होंने शेयर किया.
पलक वीडियो में मंगेतर रोहन खन्ना संग रोमांटिक होती दिखीं. पलक के मंगेतर शोबिज इंडस्ट्री से नहीं हैं, वो मार्केटिंग फील्ड में काम करते हैं. हालांकि उनका अकाउंट प्राइवेट है.
वीडियो में पलक रोहन को किस करतीं, उन्हें गले लगाती दिखीं. घुटनों पर बैठकर रोहन ने एक्ट्रेस को प्रपोज किया और रिंग पहनाई. इस रिश्ते से पलक बेहद खुश हैं, वो जल्द ही शादी करने वाली हैं.
अपनी खुशी जाहिर करते हुए पलक ने लिखा- ब्रह्मांड ने सिर्फ सितारों को निर्देश ही नहीं दिया, उसने सीधे-सीधे एक प्रेम कहानी लिखी. जब मैं छोटी लड़की थी, तब से मैं फिल्मों जैसी प्रेम कहानी का सपना देखती थी.
फिर परियों की कहानियों पर विश्वास करने के लिए खुद पर हंसती थी. लेकिन अंदर से, मैंने ब्रह्मांड से फुसफुसाना कभी बंद नहीं किया कि मुझे मेरा चाहने वाला ला दो. मुझे दिखाओ कि प्यार वाकई कितना अच्छा हो सकता है.
और फिर, तुम मिले, जादुई तरीके से. कोई डेटिंग ऐप नहीं, कोई फिल्टर नहीं, बस दो आत्माएं सबसे ऑर्गेनिक, अनएक्सपेक्टेड. सात महीने बीत गए, और अभी भी ऐसा लगता है जैसे मैं तुम्हें जन्मों से जानती हूं.
जैसे कि तुम शुरू से ही मेरी कहानी में लिखे गए थे. तुमने मुझे वो प्यार दिखाया है जिसके बारे में मैं सालों से अपनी डायरी में लिखती थी और अब मैं इसे जी सकती हूं.
जिनी, एक कारण है कि मैं तुम्हें ऐसा कहती हूं. तुम जादू कर देते हो और अब, तुमने मुझे अपना बना लिया है. ऑफिशियली और हमेशा के लिए. हमारी प्रेम कहानी अब शुरू होती है.
पलक इससे पहले एक्टर अविनाश सचदेव संग रिलेशन में रह चुकी हैं. एक्ट्रेस ने बताया था कि उनका रोका हो चुका था, लेकिन अविनाश ने उन्हें दो बार धोखा दिया, इसलिए उन्होंने ब्रेकअप किया.